शिवगंज पंचायत समिति के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं जनसुनवाई

सिरोही(हरीश दवे)।

शिवगंज पंचायत समिति के ग्राम पोसालिया, जोयला, जोगापुरा, आलपा एवं रेवाड़ा में पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी के मुख्य आतिथ्य में आज विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, शिवगंज प्रधान प्रतिनिधि विशन सिंह देवड़ा, भाजपा उपाध्यक्ष कुलदीपसिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों ने अपनी स्थानीय समस्याएं मंत्री महोदय एवं अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कीं, जिन्हें गंभीरतापूर्वक सुना गया। जनहित से जुड़े मुद्दों के त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। आज का यह आयोजन ग्रामीण विकास एवं प्रशासनिक जनसंवाद को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।

संपादक भावेश आर्य