ब्रेकिंग न्यूज़

सिरोही जिले में भाजपा सरकार की जन विरोधी नितिंयो से मचा हाहाकार:-छात्र नेता राहुल राजपुरोहित


सिरोही(हरीश दवे) ।

शिरोही जिले में भाजपा सरकार की जन विरोधी नितिंयो व भरस्टाचार से आम जनता स्वयं को ठगा सा महसूस कर रही है व हर क्षेत्र में त्रस्त है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अघोषित विधुत कटौती व पेयजल किल्लत के अलावा नगर परिषद व पंचायती राज में विकास ठप्प है व रेती तस्करो को सरंक्षण के चलते खुदी नदियों में पर्यावरण सरंक्षण का नाश हो रहा है। जिसके खिलाफ छात्र व युवा शक्ति भाजपा सरकार की जन विरोधी नितियो को बेनकाब करे।
कोंग्रेस के युवा नेता व महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष राहुल राज पुरोहित ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की डेढ़ साल के शाशन काल मे भाजपा सरकार की जन विरोधी नितिंयो से शिक्षा,विधुत,पेयजल,चिकित्सा हर क्षेत्र में जनता त्रस्त है।
गाबो में अघोषित बिजली कटौती व जल संकट से आम जन व किसान पीस के रह गए है। शिरोही नगर परिषद में आयुक्त के अभाव में विकास ठप्प है। आम जन चक्कर लगा रही है।
जिले की पांचों पँचायत समितियो में भले ही प्रशाशक लगे हो पर विकास व आम जन के कार्य नही हो रहे । गावो में स्वच्छ भारत अभियान व डबल इंजन सरकार की योजनाओं में करप्सन सीमा लांघ चुका है।
राजपुरोहित ने कहा की कृष्णावती नदी जावाल व 22 गावो की जनता 5 दिन से रेती के अवैध उत्खनन पर आंदोलन कर रही है।
ठेकेदार ने अवैध उत्खनन से नदी का पर्यावरण संतुलन बिगाड़ दिया है।जिसे सत्तारूढ़ पार्टी व जिला प्रशाशन का वरद हस्त है।
पर तानाशाही रवैये में राजनीतिक सरंक्षण में जिला प्रशशन व खनिज पुलिस महकमा रेती के अवैध उत्खनन के मसले पर कार्रवाई नही करता।
छात्र युवा नेता राहुल राजपुरोहित ने कोंग्रेस व एनएसयूआई के छात्रों को आव्हान किया कि जिले भर में भाजपा सरकार की जन विरोधी नितिंयो को बेनकाब करे व जनता को भाजपा के भरस्टाचार को उजागर करे

संपादक भावेश

Related Articles

Back to top button