ब्रेकिंग न्यूज़

राज्यमंत्री देवासी के प्रयास से सिरोही शिवगंज में 15 करोड़ रुपए की सड़कों की सौगात मिली

दस करोड़ के नॉन पेचेबल और पांच करोड़ के मिसिंक लिंक सड़क हुए स्वीकृत

सिरोही(हरीश दवे)।

पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के अथक प्रयास से सिरोही शिवगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए 15 करोड़ रुपए की लागत से कुल 46.10 किलोमीटर मिसिंग लिंक व नॉन पेचेबल सड़क स्वीकृत करवाई। जिसमे वलदरा से कूमा 5किमी 295 लाख, चोटीला भागली से राडबर भागली 1.5 किमी राशि 95 लाख, अन्दौर-ओडा-सवली-नारदरा सडक मरम्मत कार्य चैनेज 6 किमी राशि 170 लाख, बारेबडा से सगालिया 2 किमी राशि 38 लाख, रोवाड़ा-लखमावा केराल सड़क 6.5 किमी राशि 130 लाख, शिवगंज बेडा से धवलेष्वर 0.80 किमी राशि 20 लाख, सम्पर्क सड़क सारणेश्ववरजी 1 किमी सुदृढीकरण कार्य राशि 60 लाख, मेरमाण्डवाड़ा पोसीतरा काकेन्द्रा फलवदी 4.5 सड़क किमी मरम्मत कार्य राशि 165 लाख, सम्पर्क सड़क मीरपुर 3 किमी राशि 90 लाख, पालडी से खाम्बल 3.5 किमी राशि 90 लाख, हालीवाड़ा से कलापुरा 1.5 किमी राशि 52 लाख, जैला निम्बोडा मडिया 2.5किमी राशि 45 लाख, कालन्दी-वलदरा-सरतरा-सिलोईया-मामावली 8.30किमी राशि 250 लाख स्वीकृत की गई है।
पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि लंबे समय से ग्रामीण इन सड़कों की मांग कर रहे थे उन्हें आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड रहा था ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए सड़क स्वीकृति करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button