भारत विकास परिषद सिरोही द्वारा जल मंदिर के स्थाई प्रकल्प का किया शुभारंभ

सिरोही(हरीश दवे)।

भारत विकास परिषद देवनगरी शाखा सिरोही द्वारा सेवा के स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत प्रथमेश गार्डन के पास, माली समाज छात्रावास रोड पर जल मंदिर का शुभारंभ किया गया । सचिव मदन सिंह परमार ने बताया कि प्रचंड गर्मी एवं मौसम के उच्चतम तापमान को देखते हुए परिषद के स्थाई सेवा प्रकल्प के अंतर्गत यह जल मंदिर प्रारंभ किया गया है जो वर्ष भर एवं स्थाई रूप से परिषद द्वारा संचालित किया जाएगा ।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि परिषद द्वारा आगामी समय में सेवा बस्तियों में शिक्षा एवं संस्कार केंद्र, जीव दया के निमित्त परिंडे, गौ सेवा में हरा चारा एवं पानी के टैंकर तथा निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन शिविर के साथ वनवासी क्षेत्र के विद्यार्थियों हेतु सहायता कार्यक्रम संपादित किए जाएंगे ।
इस अवसर पर गणपत सिंह देवड़ा, प्रमोद कुमार जानी, सुरेंद्र कपिल, रमेश सिंह राठौर, प्रदीप सिंह सिंधल, संध्या वर्मा , मदन सिंह परमार, रताराम सुथार, जगदीश सिंह गुर्जर, राजेंद्र सिंह राठौड़ नरेंद्र पाल सिंह, राजेंद्र सिंह नरूका सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

संपादक भावेश आर्य