संतो की निकली राजसी यात्रा भक्तो ने किया स्वागतश्री लक्ष्मीनारायण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दुसरे दिन हुए कई अनुष्ठान

सिरोही 18 मई(हरीश दवे) ।

शिवालयों की नगरी सिरोही में शनिवार को श्री पंच दशनाम,जूना अखाडा़ के नागा बाबा, महंतो, महामंडलेश्वर, एवं श्री आबूराज संत सेवा मंडल के संतो की विशाल राजसी यात्रा निकली जिसे देखने शहरवासी उमड़ पड़े। रथो व घोड़ो में प्रदेश के अलग अलग जगह के मठो ,मंदिरो से आए संत उन पर विराजमान थे। संतो की इस यात्रा के दौरान उनसे आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए महिलाओ की बड़ी संख्या में भीड रास्तो में खड़ी थी। भक्तो ने संतो पर फूलवर्षा कर उनका जगह जगह स्वागत किया।
श्री लक्ष्मीनारायण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार को श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े से संतो की राजशाही यात्रा आरम्भ हुई जो शहर के नीलमणी चौक,सदर बाजार,सरजावाव दरवाजा बस स्टेण्डरोड,आम्बेडकर चौराहे से राजमाता धर्मशाला होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। वर्मा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दुसरे दिन सुबह यज्ञ मंडप में यजमानो से मूर्ति न्यास ,अधिवास,निराजनम,महाविष्णु यज्ञ, आचार्य महेन्द्र व्यास एवं विद्वान पंडितो द्वारा करवाया गया।

सह मीडिया प्रभारी हरिश दवे ने बताया कि रामझरोखा मेदान में सुबह संतों का दिव्य समागम हुआ। श्री आबूराज संत सेवा मंडल के अध्यक्ष एवं आयोजनकर्ता मंहत लेहर भारती ने जालोर मंडल,,बाड़मेर मंडल,सांचोर मंडल, गुजरात मंडल,बनास षट्दर्शन मंडल,गोढवाड़ मंडल,एवं श्री आबूराज संत सेवा मंडल के मंहत,मठाधीश,नागा बाबा, धर्माचार्य सहित कई रमतेराम का संत पंरपरानूसार उनका स्वागत सम्मान किया। दिव्य संत समागम सम्मेलन में संतो के मुखारबिंद से निकली अमृतवाणी का रसपान उपस्थित आमजन ने किया। श्री आबूराज संत सेवा मंडल के सचिव मंहत तीर्थगिरी महाराज ने आए हुए संतो का परिचय करवाया। इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक जय गोपाल पुरोहित,सचिव रामलाल परिहार,शिवलाल जीनगर,हिमांशु पुरोहित,पुखराज सुथार,मदनलाल सेन,प्रशांतसिंह,जसवंत माली,दिनेश सगरवंशी, चिराग रावल ,राकेश पुरोहित, मंगू सिंह ,बाबू सिंह मकरोड़ा ,कैलाश कुमार ,राजेंद्र सिंह, गौरव प्रजापत ,अरुण ओझा, दिनेश सगरवंशी ,हेमंत वैष्णव, शूरवीर सिंह चरण ,विजय भाई ,मुकेश प्रजापत, खेमाराम प्रजापत, गोविंद भाई प्रजापत , बाबूलाल विक्रम सिंह सोलंकी,माणक भाई ,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था की बागडोर संभाली।

आज होगी विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं श्री लक्ष्मीनारायण विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा
सह मीडिया प्रभारी जितेन्द्रसिंह बारड ने बताया कि प्रातः 9 बजे श्री लक्ष्मीनारायण भगवान के विग्रह गर्भग्रह में मंत्रोच्चार के बीच प्रतिष्ठित होगे तथा महाविष्णु यज्ञ की पूर्णाहुति होगी दोपहर बाद श्रद्धालुओ के लिए महाप्रसादी का वितरण होगा।


संपादक भावेश आर्य