ब्रेकिंग न्यूज़

खंडेलवाल केपीएल की धमाकेदार शुरुआत,

डे नाइट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में उपखंड अधिकारी ने कहा व्यक्ति को स्वस्थ व खुश रहने के लिए खेल जरूरी

सिरोही(हरीश दवे) ।

खंडेलवाल समाज का दसवां क्रिकेट टूर्नामेंट खंडेलवाल प्रीमियर लीग डे नाईट प्रतियोगिता का ध्वजारोहण के साथ प्रथम मैच पुणे वॉरियर्स बनाम साउथर्न स्टार के मध्य मुकाबले में पुणे ने छह विकेट से जीत दर्ज कर धमाकेदार शुरुआत की।

खंडेलवाल प्रीमियर लीग आयोजन कमेटी के लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि शनिवार को प्रतियोगिता की रंगारंग शुरुआत हुई और समारोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह देवल ने इस अवसर पर आयोजन में शिरकत कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और संबोधित कर कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं केवल उन्हें तरासने की आवश्यकता है। देवल ने कहा खेल में भागीदारी आपको फिटनेस, सेहत और खुशी के मामले में भरपूर लाभ देगी। कहा कि व्यक्ति को स्वस्थ व खुश रहने के लिए खेल जरूरी है इससे आपसी स्नेह व भाईचारा बढ़ता है। साथ ही मौजूद जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष गोपाल माली सहित अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। इससे पूर्व खंडेलवाल महासंघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नाटाणी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

प्रतियोगिता का प्रथम मुकाबला पुणे वॉरियर्स बनाम साउथर्न स्टार के बीच हुआ जिसमें पुणे के कौशल मैन ऑफ द मैच बने जिन्होंने 35 बॉल में 63 रन बनाकर एक विकेट चटकाया। पुणे ने लक्ष्य का पीछा कर 11.5 ओवर में 6 विकेट से जीत दर्ज की। पुणे के शेखर ने चार विकेट झटके।

इसी प्रकार प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला राजस्थान सुपर जेंट्स वर्सेस कर्नाटक रॉयल चैलेंजर के बीच खेला गया जिसमें कर्नाटक ने चार विकेट से विजय हासिल की। चिंटू के 20 बॉल में 37 रन के प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। राजस्थान रॉयल ने पहले बल्लेबाजी कर 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 106 रन बनाएं इसके जवाब में कर्नाटक में 11.5 ओवर में लक्की के 40 रन के सहयोग से जीत का परचम फहराया।

लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि पहली बार दिन रात डे नाइट मैच भामाशाहों के सहयोग से आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें पहले दिन शाम को भी तीन मैच खेले गए। प्रतियोगिता प्रारंभ से पूर्व उद्घाटन समारोह में सभी खिलाड़ियों को आवश्यक नियम पालन के निर्देश देते हुए केपीएल कमेटी ने हिदायतों से अवगत करवाया। सबसे कहा गया कि खेल को खेल की भावना से खेलें। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button