ब्रेकिंग न्यूज़

डबल इंजन की भाजपा सरकार जिले में बहायेगी की विकास की गंगा- राज्यमंत्री ओटाराम


राज्य मंत्री और सांसद ने किया नगर परिषद सिरोही के विकास कार्याे का शिलान्यास एवं लोकार्पण


सिरोही, 16 मई (हरीश दवे) ।

नगरपरिषद सिरोही द्वारा किये गये विकास कार्याे का लोकार्पण एवं आगामी करवाये जाने वाले कार्यों का शिलान्यास ग्रामीण विकास, पंचायती राज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राज्य मंत्री ओटाराम देवासी एवं जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी के कर कमलों से किया गया।
विकास कार्याे के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का समारोह सरूप नगर मीणा वास में आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम 12 लाख की लागत से निर्मित किए गए मीणा समाज नोहरा की चारदीवारी व टीन शेड हॉल का फीता काटकर लोकार्पण किया और मीणा समाज के प्रतिनिधियों को भवन की चाबी सुपुर्द की। मीणा समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने राज्य मंत्री एवं सांसद का आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर एवं सिरोही की प्रसिद्ध तलवार भेटकर अभिनन्दन करते हुए आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में इस लोकार्पण के अलाव, लाखेराव तालाब एवं निहोरा तालाब के जीर्णाेद्धार कार्य का शिलान्यास व मुख्यमंत्री जन आवास योजना अंतर्गत निर्मित किए गए आवासों का पात्र लाभार्थियों को आवंटन पत्रों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दिव्यांग लाभार्थियों को बैटरी चलित इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला जल बिरादरी के सचिव हरीश दवे ने राज्यमंत्री व सांसद को बताया कि पूर्व में वर्ष 2010 से जिला जल बिरादरी अखेलाव तालाब, निडोरा व कालकाजी तालाब की डिसिल्टिंग करवा चुकी है तथा पूर्व में वसंुधरा सरकार के कार्यकाल के दौरान आपके पूर्व विधायक काल में भी यहां पर विकास कार्यो पर लाखों रूपये खर्च हुए थे। आपके व सांसद के प्रयासो से दोनो तालाबो में जो कार्य विकास के शुरू हो रहे है वो सफल क्रियान्वित हुए तो यह स्थल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। लेकिन पानी के आवक मार्ग बंद है व तालाब व सुभाष पार्क अतिक्रमणो के शिकार है जिस पर भी ध्यान दिलावे।
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि सभी समस्याओं का निदान होगा व लखेलाव तालाब शहर का प्रमुख दर्शनीय केन्द्र बनेगा।
कार्यक्रम में सांसद लुम्बाराम चौधरी ने केन्द्र सरकार की अमृत 2.0 योजना में सिरोही शहर में स्थित लाखेराव तालाब के जीर्णाेद्धार के लिए 196 लाख तथा निडोरा तालाब के जीर्णाेद्धार के लिए 165 लाख रुपये की स्वीकृति जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया तथा कार्यक्रम में नगरपरिषद आयुक्त को इन कार्याे को शीघ्रताशीघ्र प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिये।
राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मीणा समाज द्वारा भाव विभोर होकर किए गए सम्मान के लिए खुब खुब आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री जन आवास योजना-2015 के बारे में बताते हुए अवगत कराया कि यह योजना तत्कालीन राज्य सरकार की आवासहीन परिवारों को कम लागत में आवास उपलब्ध कराने अतिमहत्वपूर्ण योजना थी, इसके लिए कार्य भी प्रारम्भ हो चुका था लेकिन सरकार बदलते ही पिछली सरकार ने योजना को ठंडे बस्ते में डाल देने से पात्र व्यक्तियों को इसका समय पर लाभ नहीं मिल पाया, अब पुनः नई सरकार आते ही इस काम को गति देकर जल्द से जल्द पुरा करवाया जा रहा है। जैसे-जैसे फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूरा होगा लोगों को हाथों हाथ इनका आवंटन किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री जन आवास योजना के निर्माणकर्ता ठेकेदार को सख्ती से हिदायत देकर शेष रहे आवासों को जल्द से जल्द तैयार करने के लिए निर्देशित किया। कार्यक्रम के समापन पश्चात अतिथियों ने लाखेराव तालाब और निडोरा तालाब पर जाकर जीर्णाेद्धार कार्याे का विधिवत शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम आमंत्रित अतिथियों सहित जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, अति.जिला कलेक्टर एवं नगर परिषद प्रशासक डॉ. दिनेश राय सापेला, उप खंड अधिकारी हरिसिंह देवल, पूर्व सभापति ताराराम माली, नगर परिषद आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गणपत सिंह देवडा, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मगनलाल मीणा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल माली, पूर्व पार्षद प्रवीण राठौड़, अरुण ओझा, गोविन्द माली, मणी देवी, महेन्द्र माली, वक्फ जनजागरण अभियान के जिला सहसंयोजक हरीश दवे, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अनिल प्रजापत, चुन्नीलाल पटेल, गोविन्द सैनी, भंवरलाल माली, दमयन्ती डाबी सहित शहर के आमजन उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button