संतो के सानिध्य में श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की शोभा यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

भजन कलाकारों के भजनो से मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालू
सिरोही(हरीश दवे) ।

शुक्रवार को शहर के श्री पंच दशनाम,जूना अखाड़ा के मंहत लहर भारती महाराज एवं श्री आबूराज संत सेवा मंडल द्वारा आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण भगवान के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं संत समागम सम्मेलन का आगाज कलश यात्रा एवं अरणी मंथन से उत्पन्न ज्वाला से मुख्य यज्ञ कुंड में अग्नि प्रवेश के साथ आरम्भ हुआ। कलश यात्रा की शुरुआत नवनिर्मित मंदिर प्रांगण से हुई.। बाजे-गाजे के साथ 31 कलश लिये कन्याओ ंके साथ चल रहे श्रद्धालुओं के आगे हाथी एवं अश्वारोही दल व रथ पर सवार संत महात्माओ पर शहरवासी पुष्प एवं ग़ुलाल की वर्षा कर अभिनंदन कर रहे थे।
श्री लक्ष्मीनारायण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शोभायात्रा में चार रथो पर राजेश्वर धाम शिकारपुर के गादीपती महत श्री दयारामजी महाराज,.मंहत तीर्थगीरिजी महाराज,मंहत लहरभारती जी महाराज,थानापति कारबारी महंत कमलाभारती जी महाराज, महामंडलेश्वर संतोष भारती जी महाराज, प्रेमभारतीजी महाराज सगालिया के श्रवण पुरी महाराज,पीराराम चौधरी, भुताराम चौधरी, मालाराम चौधरी,प्रकाश चौधरी,शिवलाल चौधरी, नोनारामजी कृष्णगंज, राजुभाई चौधरी एवं लक्ष्मी नारायण जी मंदिर क़े विभिन्न चढावो की बोली लगाने वाले लाभार्थी परिवार बैठे हुए थे उन्होंने बताया कि हाथी, घोड़े, पर बैठै संत महात्मन हाथो में धर्म ध्वजा थामें ओर लक्ष्मीनारायण के जयकारे लगाते भक्तो का हुजुम ने देवनगरी सिरोही को धर्ममय बना दिया। वर्मा ने बताया कि कलश यात्रा के बाद यज्ञ मंडप में आचार्य महेन्द्र व्यास एवं विद्वान पंडितो द्वारा यज्ञबेदी पर बैठे मुख्य यज्ञमान राकेश राजकुमार जगदीशप्रसाद शर्मा ,सह यज्ञमान धनराज देवासी,संजय प्रजापत से पूजा एवं महा विष्णु यज्ञ का अनुष्ठान शुरू करवाया अनुष्ठान में प्रायश्चित कर्म,पंचागकर्म,गणपति पूजन एवं अरणी मंथन से उत्पन्न ज्वाला से मुख्य यज्ञ कुंड में अग्नि प्रवेश करवा विष्णु भगवान की आहुतिया दिलवाई गई ।

भगवान शिव पार्वती एवं उनके गणो की झााकीं
कलश यात्रा में शिव पार्वती,जी एवं उनके गणों की झांकी भी निकाली गई जो शहरवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। कलश यात्रा श्री पंच दशनाम,जूना अखाड़ा,से नीलमणी चौक,सदर बाजार,सरजावाव दरवाजा बस स्टेण्डरोड,आम्बेडकर चौराहे से राजमाता धर्मशाला होते हुए पुनः मंदिर पहुंची जहां पर आचार्य महेन्द्र व्यास द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से जलाभिषेक किया गया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्वालुओ का शाहरवासियों ने शीतल जल एवं शरबत पिलाकर स्वागत किया। आयोजन समिति के संयोजक जयगोपाल पुरोहित एवं सचिव रामलाल परिहार ने बताया कि कलश यात्रा के स्वागत के लिए खडे भक्तो को समिति की तरफ से प्रसाद का वितरण किया गया।

रात्रि में हुआ भजन कार्यक्रम
आयोजन समिति के सह मीडिया प्रभारी जितेन्द्र सिंह बारड ने बताया कि रात्री में रामझरोखा मेदान में बने विशाल डोम में भजन संध्या मे भजन कलाकारो राजेश सेन,दिनेश माली का मंहत लहर भारती महाराज एवं अन्य संतो व आयोजन समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। बारड ने बताया कि रात्रि 8 बजे भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक अपनी उम्दा प्रस्तुतियां दी । भजन गायक दिनेश माली व ऐशू माली ने सहारा सतगुरु आंगन आया मैं वारी जाऊं, अठे बजे बंसी सांवरिया थारे नाम री,सारण्य आयो रे देवी लाज रख जो,आते बजे बंसी सांवरिया थारे नाम री । राजेश सेन सिरोही के द्वारा सतगुरु महिमा, लक्ष्मी नारायण मारे घरे आया, श्रीमन नारायण नारायण हरि हरि, बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आये है, निर्वाणी, माताजी के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर सिरोही विधायक एवं राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, जालोर सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी विहिप के जिलाध्यक्ष शंकरलाल माली,मातृशक्ति की इन्द्रा खत्री,पिंकी राजपुरोहित, एवं विहिप के समस्त कार्यकर्ता एवं आयोजन समिति के सभी कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे। मंच का संचालन कार्तिकेय शर्मा ने किया।
आज होगी संतो की राजशाही शोभायात्रा एवं भजन सम्राट छोटूसिंह की प्रस्तुति
आयोजन समिति के सह मीडिया प्रभारी हरीश दवे ने बताया कि शनिवार को श्री लक्ष्मीनारायण भगवान के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दुंसरे दिन शाम पांच बजे श्री आबूराज संत सेवा मंडल के संतो, मंहतो, मठाधीशो ,महामंडलेश्वर एवं नागा बाबाओं की विशेष शोभायात्रा शहर में निकलेगी । आसोतरा के तुलसारामजी ,जालोर से गंगानाथजी,भीनमाल से प्रेमनाथजी चोहाटन से जगदीशपुरी महाराज,पोखरण विधायक एवं प्रताप तारातारा मठ के मंहत प्रतापपुरी महाराज,बड़गाव ठिकाण के रावत मानवेन्द्रसिंह देवड़ा एवं जालोर सिरोही के पूर्व सांसद देवजी पटेल भी इस यात्रा में शामिल होगे। दवे ने बताया कि सुबह यज्ञ मंडप में मूर्ति न्यास,अधिवास,निराजनम,महाविष्णु यज्ञ आचार्य महेन्द्र व्यास एवं विद्वान पंडितो द्वारा किया जाएगा। रात्रि में भजन कलाकार छोटूसिंह द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी।


संपादक भावेश आर्य



