ब्रेकिंग न्यूज़
जिला मुख्यालय पर चली धूल भरी आंधी,छप्पर उड़े।

सिरोही(हरीश दवे)।

दो दिन की प्रचंड गर्मी से जिला मुख्यालय की जनता सूर्य देव के ताप को सहन कर रही थी की शाम को पांच बजे आसमान में बादल छाए व तेज अंधड़ व आंधी आई जिससे सड़क पे सामने वाला वाहन भी नही नजर आ रहा था।
मार्किट में लोरियों व ठेलों पे फ्रूट व सब्जियां भी उड़ने लगी तो अनेक मकान व खेतो के पतरे उड़ गया।
तेज आंधी के चलते डिस्कोम ने विधुत व्यवस्था ठप्प की।
समाचार लिखे जाने तक अभी भी रुक रुक कर तेज हवाएं चल रही है।
ओर ढलती शाम के साथ कही बारिश होने के साथ हवाएं भी ठंडी चल रही है।


संपादक भावेश आर्य