स्काउट गाइड ग्रीष्मकालीन कौशल विकास शिविर की तैयारी बैठक संपन्न◼️

सिरोही(हरीश दवे) ।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोजित जिला स्तरीय 38 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर की तैयारी बैठक स्काउट जिला मुख्यालय सिरोही पर संपन्न हुई। शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विशिष्ठ पूर्व बाल मंदिर में किया जाएगा। बैठक में जिला स्तर पर 38 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई। सी ओ स्काउट एम आर वर्मा ने कहा कि कौशल विकास शिविर में दक्ष प्रशिक्षकों को जो कार्य का आवंटन किया गया है ।वह कार्य पूर्ण रुचि के साथ संपन्न किया जाए ।कौशल विकास शिविर में स्काउट गाइड से 150 रुपए वह अन्य छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं से 300 रुपए निर्धारित शुल्क लिया जाएगा ।जिसमें दो विशेष विषय सिखाए जाएंगे । शिविर प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगा। स्काउटर गोपाल सिंह राव ने कहा कि छात्र-छात्राओं को इस न्यूनतम शुल्क में दो विषय सिखाए जाएंगे ।जिससे छात्र-छात्राएं अपने जीविकोपार्जन के लिए अपनी रुचि के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे । बैठक में आभार। तुलाराम फाचरिया ने व्यक्त किया। इस बैठक में गाइडर शर्मिला डाबी , स्काउटर गोपाल सिंह राव पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही ,तोलाराम फाचरिया स्काउटर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केर, किरण व्यास स्काउटर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन सिरोही ,वेला राम देवासी शारीरिक शिक्षक स्काउटर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवारा ,जानवी कुमारी, मानसी कुमारी, शिवानी चौहान, सूरज कलावंत, कीर्ति पर्वत गोस्वामी ,मनीष खत्री आदि उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य