श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए कमेटी गठित, जिला कलक्टर को दिया निमंत्रण

सिरोही(हरीश दवे)।

श्री रेवानाथ श्री पंच दशनाम,जूना अखाड़ा के प्रांगण में श्री लक्ष्मीनारायण भगवान के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं संत समागम सम्मेलन कराने को लेकर श्री आबूराज संत सेवा मंडल के अध्यक्ष एवं आयोजनकर्ता मंहत लेहर भारती की अध्यक्षता में रविवार रात्रि को नगरवासियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
आयोजन समिति के मिडीया प्रभारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि श्री आबूराज संत सेवा मंडल एवं मंहत श्री लेहर भारती महाराज द्वारा आयोजित आगामी 16 मई से 18 मई तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अलग-अलग समितियां बनाई गई है, प्रत्येक समिति में 5 से 10 व्यक्तियों को रखा गया है जिनके द्वारा आमंत्रण, आवास, साज सज्जा, प्रचार-प्रसार, धन संग्रह,भेजन, पार्किंग सहित तमाम कार्यों को विभाजित कर जिम्मेदारियां सौंपी गई।

वर्मा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम की मुख्य कार्यकारिणी में महन्त श्री धर्मराज भारतीजी महाराज मांकरोडा,,महन्त श्री लहर भारतीजी महाराज,महन्त श्री तीर्थ गिरीजी महाराज,महन्त श्री करणगिरिजी महाराज, विकेश्वर महादेव, ओडा, महन्त श्री श्रवणपुरीजी महाराज, सोमनाथ, कैलाशनगर,महन्त श्री रूपपुरी जी महाराज, वोवेश्वर,महन्त श्री जीवनगिरी महाराज, तंवरी,महन्त श्री डूंगरगिरी महाराज, आबूपर्वत है। वहीं आयोजन का संयोजक जय गोपाल पुरोहीत को व रामलाल परिहार,को सचिव बनाया गया है। इनके साथ गोविन्द प्रजापत,चम्पत मिस्त्री,तारजी माली,बाबू सगरवंशी,सूर्यवीरसिंह,आनंद मिश्रा रहेगे, श्री आबूराज संत सेवा मंडल निवास,रमते राम संत सेवा मुख्य संतो की व्यवस्था के लिए चिराग रावल शिवलाल जीनगर इन्दरसिंह खीमाराम कुम्हार विजय कुमार दिनेश वैष्णव,रवि प्रजापत, कोष व्यवस्था समिति में बाबूजी प्रजापत व गोविंद प्रजापत,कार्यलय प्रभारी वीराराम चौधरी,जल यात्रा एवं संत राजशाही जुलुस के लिए दिनेश सगरवंशी ,मुकेश प्रजापत, भरत भाइर्, अश्विन, सुरेश प्रजापत,जगदीश सुथार, प्रशसनिक,नगरपरिषद् व्यवस्था के लिए रामलाल परिहार, नरेन्द्र चारण,लालसिंह पुरोहीत,रामझरोखा मैदान मे मंच व पांडाल की व्यवस्था में सहयोग के लिए आनन्द मिश्रा, राकेश पुरोहीत,मांगीलाल रावल,बाबुसिंह मंाकरोडा, लाईट माईक व्यवस्था के लिए गौरव प्रजापत एवं प्रवीण सिंह दास, भोजन व्यवस्था समिति में सुर्यवीरसिंह आढा, वीरेन्द्र एम. चौहान, जगदीश सुथार,,भैरूसिंह बारड़शैतानसिंह परमार, एवं पीपलेश्वर महादेव समिति, टेन्ट व्यवस्था प्रदीप प्रजापत ,अशोक प्रजापत,महेश प्रजापत,प्रतिष्ठा में यज्ञ कार्यक्रम समिति में माणक प्रजापत गोविन्द सैनी मदन सैन किशनलाल सैन व्यवस्था मंें रहेगे,आश्रम व्यवस्ािा में सुरेश प्रजापत,कैलाश कंसारा,मुकेश प्रजापत,जल व्यवस्था में हेमंत वेष्णव,नवीन खत्री,डुगाराम माली,पार्कीग व्यवस्था में अनिल रावल,महेन्द्र प्रजापत,महेन्द्र सूर्यवंशी,आयोजन के निमित प्रचार प्रसार व मिडिया प्रमुख में संजय कुमार वर्मा,हरीश दवे,जितेन्द्रसिंह बारठ जिम्मेदारी संभालेगे।
जिला अधिकारियो को दिया न्योता वर्मा ने बताया कि आयोजन समिति ने सोमवार को मंहत लेहर भारती एवं श्री आबूराज संत सेवा मंडल कमेटी के सचिव मंहत तीर्थगिरी महाराज के साथ जिला कलक्टर,जिला पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त जिला कलक्टर,उपखण्ड अधिकारी सहित कई प्रशासनिक अधिकरियो ंको प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्योता दिया। वर्मा ने बताया कि बाद में आयोजन समिति ने रामझरोखा में लगाये गए 90 गुणा 105 फूट के विशाल डोम व मंच का निरीक्षण कर कार्य की जानकारी ली ।



संपादक भावेश आर्य