ब्रेकिंग न्यूज़

वेबटेक कंप्यूटर सातवी बार सर्वश्रेष्ठता (बेस्ट कंप्यूटर इंस्टिट्यूट) अवार्ड से सम्मानित

सिरोही-जालोर-पाली में जिले में सर्वश्रेष्ठ संस्थान अवार्ड

सिरोही(हरीश दवे) ।

राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित आरकेसीएल के सिरोही-जालोर-पाली जिले के सर्विस प्रोवाइडर नेपच्यून इन्फोटेक लिमिटेड द्वारा सिरोही जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में आयोजित तीनो जिलो के सांमुहिक कंप्यूटर संस्थान एवं आईटी ज्ञान केंद्रों के त्रि-जिला स्तरीय वार्षिक पुरस्कार एवं स्नेह मिलन समारोह में सिरोही जिला मुख्यालय स्थित वेबटेक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट को सिरोही-जालोर-पाली जिले के सर्वश्रेष्ठ कंप्यूटर संस्था (बेस्ट कंप्यूटर इंस्टिट्यूट) अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि आरकेसीएल के सिरोही-जालोर-पाली परियोजना अधिकारी हर्षवर्धन जयपाल, जिला सर्विस प्रोवाइडर नेपच्यून इन्फोटेक लिमिटेड के जोगेंद्र सिंह नाथावत, जयेंद्र सोनी ने वेबटेक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट सिरोही के निदेशक प्रकाश प्रजापति को सर्वश्रेष्ठ (आईटी ज्ञान केंद्र) संस्था अवार्ड एवं प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वेबटेक कंप्यूटर को यह सर्वश्रेष्ठता अवार्ड लगातार सातवी बार प्राप्त हुआ है

प्रजापति को यह पुरस्कार वेबटेक द्वारा अनेक सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक योग्यता में शामिल एवं सरकारी कर्मचारियों के लिए आवश्यक आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स के लिए सिरोही जालोर पाली जिले के 120 कम्यूटर संस्थानों में से विद्यार्थियों हेतु संस्थान में आधारभूत सरचना, मुलभुत सुविधाओ, प्रबंधन, प्रचार प्रसार, अध्ययन, छवि निर्माण, सेवा प्रदाता, सरकारी योजनायो के कोर्सो के उत्कर्ष संचालन सहित अनेको मापदंडो में खरा ऊतरकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने सहित एवं गांव गांव तक प्रचार प्रसार कर संस्थान में कंप्यूटर कोर्स का सुव्यवस्थित संचालन कर उल्लेखनीय कार्य कर छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए तीनो जिलो में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ आईटी ज्ञान केंद्र के रुप में सर्वश्रेष्ठता अवार्ड प्रदान किया गया है। इस मौके पर प्रकाश प्रजापति ने कहा कि पिछले 25 वर्षो से संचालित वेबटेक संस्था का उद्देश्य विद्यार्थियों की आशाओं एवं अपेक्षाओ पर खरा उतर कर सिरोही जिले में छात्र छात्राओं को संस्था द्वारा उच्चतम मुलभुत एवं आधारभूत सुविधायो के साथ गुणवत्तापूर्ण कम्प्यूटर शिक्षा देकर एवं सुव्यवस्थित संचालन कर सर्वाधिक परिणाम देकर विद्यार्थियों के रोजगार हेतु भविष्य निर्माण करना ही मुख्य उद्देश्य है। पुरस्कार वितरण के दौरान तीनो जिले के कंप्यूटर संस्थान के निर्देशक, प्रतिनिधि एवं गणमान्य उपस्थित थे|

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button