सांसद चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोरडा का किया आकस्मिक निरीक्षण-

जालोर/भाद्राजुन-।

जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र जालोर मे प्रवास के दौरान सांसद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोरडा पहुँचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। दौराने निरीक्षण अस्पताल मे नर्सिंग स्टांफ उपस्थित मिला, जिनसे अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, सेम्पल टेस्टीगं लेब, वार्ड आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया गया तो कर्मचारीयों के हस्ताक्षर दो दिन से पैण्डिग पाये गये, मौके पर ही CMHO जालोर को जरिये दुरभाष वार्ता कर कर्मचारीयों की लापरवाही से अवगत करवाया गया।
तथा CMHO जालोर को निर्देश दिये गये कि वो स्वयं फिल्ड मे जाकर अस्पतालों का जायजा लेवे ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ मरीजों को मिले सके तथा उनको उतम चिकित्सा सेवा प्रदान हो सके।
निरीक्षण के दौरान भाजपा के दिनेशजी, नारायण जी एवं चिकित्सा प्रभारी उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य