ब्रेकिंग न्यूज़

मेघराज ने तेज गर्मी से दिलाई निजात,जगह जगह सड़क के खड्डों में जल भराव


सिरोही 10 मई(हरीश दवे) ।

गत सप्ताह भर से जिला मुख्यालय पर तेज गर्मी में हुई बारिश के बाद शुक्रवार तक मौसम खुशगवार था व मौसम में ठंडक थी।
पर आज सवेरे से गर्मी के तेज अहसास में शाम को आसमान में बादलो की तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश हुई जिससे मौसम में ठंडक छाई।
पर बाल मन्दिर ,ओल्ड बिल्डिंग,तीन बत्ती कच्ची बस्ती,झालरा मस्जिद ,छोटी मस्जिद,सरजवाब दरवाजे,नगर परिषद के सामने जल भराव व नालियों में पॉलीथिन के भराव ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की कलई उजागर कर दी।
हल्की मूसलाधार बारिश से आम जन को गर्मी से राहत मिली व आवागमन कर रहे पथिको व बाइकरों व वाहनों की वजह से आम जन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आम जन को पैलेस रोड, छोटी मस्जिद ,झालरा मस्जिद के खड्डों व नगर परिषद बस स्टेंड मार्ग के जल भराव।
रोडवेज आगार के खड्डों में मुसाफिरों ने बारिश के दौरान त्रास झेलना पड़ा।
बाकी एलएनटी की इंजीनियरिंग ने पैलेस रोड व अनेक वार्डो में कलई उजागर की।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button