ब्रेकिंग न्यूज़

11 मई सिरोही स्थापना दिवस को अमृत जयंती के रूप में मनाया जायेगा- युवराज इन्द्रेश्वरसिंह


सिरोही स्थापना दिवस को लेकर सिरोही युवराज व समस्त समाज, प्रबुद्धजन व शिक्षाविदो के साथ हुई बैठक


सिरोही 8 मई. (हरीश दवे) ।

सिरोही आगामी 11 मई को सिरोही के 600वां स्थापना दिवस कार्यक्रम की व्यापक पैमाने पर तैयारियों तथा सिरोही नगर व पूर्व रियासत के सभी ठिकानो व 36 कौम की जनता को आमंत्रण पत्र देने तथा अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर राजमहल के प्रांगण में युवराज इन्द्रेश्वरसिंह देवडा की अध्यक्षता में शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं, वकील मंडल, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक, विभिन्न समाजो के प्रतिनिधि, शिक्षक संगठन, महिला मंडल व छात्र संगठन तथा प्रबुद्धजनो की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सिरोही के युवराज इन्द्रेश्वरसिंह देवडा ने सिरोही स्थापना दिवस कार्यक्रम को जनता का कार्यक्रम बताया और कहा कि सिरोही राजपरिवार 600 वर्ष पूर्ण होने व अमृत जयंती महोत्सव के यादगार अवसर को आमजन के साथ मनाना चाहता था और आप समस्तजनो ने व सिरोही वासियो ने जो उत्साह दिखाया है, इसके लिये मैं आपका आभारी हूॅ और हम सब मिलकर सिरोही स्थापना दिवस को ऐतिहासिक रूप से मनाते हुए 600 वर्ष के महोत्सव को यादगार बनायेगे। उन्होने कहा कि कोर कमेटी व अन्य कमेटियों के साथ आप सब लोग तालमेल बिठाकर सिरोही स्थापना दिवस के आयोजन को यादगार व शानदार बनाये।
सिरोही राजमहल के प्रांगण में आयोजित बैठक के प्रारम्भ में कोर कमेटी के मांगुसिंह देवडा व उदयसिंह देवडा ने इस विराट आयोजन में केसरविलास से राजमहल तक 11 मई शाम को निकलने वाली केसरविलास से पैलेस रोड तक की शोभायात्रा में यातायात प्रबंधन व्यवस्था नवीन भवन, सरकेएम ग्राउण्ड में पार्किंग व्यवस्था, मंच व्यवस्था व अतिथियों की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, सडक पर साफ सफाई व मार्किग के लिये नगरपरिषद के साथ तय प्रभारी की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था तथा बारीकी से हर पहलू पर व हर तैयारियों पर उपस्थितजनो ने अपने अपने सुझाव दिये। देवासी समाज के प्रतिनिधियो ने इस अवसर पर कहा कि सिरोही रियासत सदियो से हमारा नाता रहा है और स्थापना दिवस पर देवासी समाज के नरनारी परम्परागत वेशभूषा व ऊंट की संवारी करते हुए झांकी रखेगे।


एडवोकेट विरेन्द्रसिंह चौहान, एडवोकेट मानसिंह देवडा, भेरूपालसिंह बालावत, एडवोकेट सुल्तानसिंह देवडा, जब्बरसिंह देवडा, निरंजनसिंह राठौड, एडवोेकट पूरणसिंह देवडा, शैतानसिंह सोनगरा, प्रवीण राठौड, दिनेश राजपुरोहित, प्राचार्य अजय शर्मा, औदिच्य गोरवाल समाज के हरीश दवे, शंकरलाल माली, माधोसिंह, भरत छीपा,चिराग रावल अभाविप व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ ने सुझाव रखे तथा कोर कमेटी ने विभिन्न कमेटियो के लिये प्रभारी व सदस्य नियुक्त किये।
बैठक के समापन से पूर्व सिरोही युवराज इन्द्रेश्वरसिंह देवडा ने बताया कि 11 मई को 5.30 बजे केसर पैलेस से राजसी ठाठबाट से सिरोही स्थापना दिवस के अमृत जयंती की शोभायात्रा परम्परागत सिरोही की राजसी व शहरवासियो की परम्परागत वेशभूषा में आनबान व शान के साथ मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर व जामनगर के युवराज व देश विदेश से आने वाले राजसी मेहमान व नगरवासियो के साथ राजमहल पहुंचेगी। जिसके लिये उन्होने तय रूट पर यातायात व वाहन पार्किग को नियंत्रित करने में वॉलियटरो को विशेष निर्देशित किया तथा कहा कि नगरवासी अपने वाहन न लेकर आवे तो बेहतर रहेगा ताकि पार्किंग व्यवस्था में भीड नही बढेगी व कोशिश करके हम पैदल ही पहुंचे। उन्होने पार्किंग के लिये तय स्थानो बाबत भी निर्देशित किया। युवराज ने मंच की व्यवस्थाओ पर भी प्रभारियो को निर्देशित किया।
उन्होने आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि शोभायात्रा के राजमहल पहुंचने के बाद अतिथियो का स्वागत सम्मान होगा तथा सिरोी स्टेट से जुडी हुई म्यूजिकल रचनाये व पिआनो पर संगीतमय प्रस्तुतियां व नारी शक्ति द्वारा सिरोही की प्रसिद्ध तलवार के साथ नृत्य के अलावा चुनिंदा प्रस्तुतियां होगी तथा सिरोही स्थापना दिवस को लेकर उन्होने पेम्पलेट का विमोचन किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button