ब्रेकिंग न्यूज़

केंद्रीय गृहमंत्रालय के निर्देशानुसार ब्रह्मकुमारीज के मानसरोवर केंद्र पर हुई एयरस्ट्राइक की मॉकड्रिल


पुलिसप्रशासन रहे अलर्ट मोड पर,विभिन्न सेवाओं के कार्मिकों ने दिखाई सजगता


सिरोही(हरीश दवे)।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश अनुसार बुधवार को ब्रह्मकुमारीज संस्थान के मानसरोवर केंद्र पर आपात स्थिति से निपटने एवं नागरिक सुरक्षा माकूल रखने के उद्देश्य से एयर स्ट्राइक की मॉक ड्रिल की गई।
   इस दौरान ऐसी किसी भी आपातकालीन स्थिति में आवश्यक सेवाएं यथा मुख्यालय सेवा,प्रशिक्षण सेवा,वार्डन सेवा, हताहत सेवा,अग्निशमन सेवा,संचार सेवा,बचाव सेवा, निस्तारण सेवा,पूर्ति सेवा,कल्याण सेवा, डिपो एवं परिवहन सेवा सहित अन्य सेवा की तैयारियों को परखा गया तथा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने व आग पर काबू करने के प्रयासों का अभ्यास किया गया।जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी व पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
  जिला कलेक्टर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक बेनीवाल ने कहा कि ऐसी आपात स्थितियों से निपटने एवं नागरिक सुरक्षा के लिए आगे भी मॉक ड्रिल की जाती रहेगी साथ ही कमियों के सुधार की दिशा में सतत कार्य करते हुए संबंधित को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
  मॉक ड्रिल उपरांत जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी व पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों से व्यवस्थाओं की बेहतरी के लिए किए जाने वाले अपेक्षित प्रयासों पर भी चर्चा की।उन्होंने संचार,अग्निशमन,चिकित्सा,शांति व कानून व्यवस्था तथा इसी के साथ किए जाने वाली अन्य कार्रवाई पर चर्चा कर किसी भी घटना के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने, सटीक प्लान बनाने व स्थानीय स्तर पर टीम को सेंसिटाइज करने की बात कही। उन्होंने विभिन्न नोडल अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान एडीएम डॉ दिनेश राय सापेला,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया,मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल एसडीएम शंकर लाल मीणा,आबू पर्वत एसडीएम अंशु प्रिया, सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी, सानिवि एसई रमेश चंद्र बराडा,जिला उद्योग एवं वाणिज्यिक केंद्र के महाप्रबंधक सहीराम विश्नोई, सीडीईओ मृदुला व्यास, सीओ स्काउट एम आर वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button