ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रह्मधाम कालन्द्री में भव्य वार्षिकोत्सव: ध्वजा रोहण व संतवाणी के साथ सामाजिक एकता का अनुपमसंगम

*कालन्द्री/सिरोही(हरीश दवे) ।

नव परगना राजपुरोहित समाज के बैनर तले ब्रह्मधाम कालन्द्री स्थित ब्रह्मधाम भगवान मंदिर में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर वार्षिकोत्सव और ध्वजारोहण मेले का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाजबंधुओं की भारी उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। भजन गायक अजित पुरोहित दांतराई द्वारा प्रस्तुति दी गयी

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति:


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी पधारे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिरोही-जालोर संसदीय क्षेत्र के सांसद लूंबाराम चौधरी, पूर्व विधायक संयम लोढा जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, श्रीमती अंकिता राजपुरोहित,सीआई रविंद्रपाल सिंह उपस्थित रहे। इन सभी अतिथियों का ट्रस्ट की और से साफा व तलवार भेटकर सम्मान किया गया। सभी अतिथियों ने भगवान ब्रह्मा की पूजा-अर्चना कर आयोजन की शुरुआत की।

ध्वजारोहण संतवाणी:


ध्वजारोहण की रस्म श्रद्धापूर्वक संपन्न की गई। इस दौरान महंत देवानंद महाराज, रणेशकुमार महाराज व अन्य संतों की वाणी ने माहौल को आध्यात्मिक रंगों से सराबोर कर दिया। अमर ध्वजा के लाभार्थी श्री गणेश धिराजी नदुआना द्वारा ध्वजारोहण किया गया संतों की उपस्थिति में शांति व सेवा का संदेश देते हुए समाजजनों ने धार्मिक और सांस्कृतिक एकता की मिसाल पेश की।

संस्थागत योगदान नेतृत्व:


कार्यक्रम में ब्रह्मधाम ट्रस्ट कालन्द्री के अध्यक्ष व समाज के वरिष्ठ सदस्यो सहित समस्त ट्रस्टीगणों व अन्य समाजबंधुओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन सभी ने समाजजनों को एकत्र कर आयोजन को सफल बनाने में अथक परिश्रम किया।

सांस्कृतिक सामाजिक समरसता:


इस अवसर पर संगीत, भजन, व भव्य आरती जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। विशेष रूप से संत शिरोमणि तुलसीराम महाराज के आश्रम की प्रस्तुतियों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

ब्रह्मधाम कालन्द्री का यह वार्षिकोत्सव मात्र धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि नव परगना राजपुरोहित समाज की एकजुटता, परंपरा और सामाजिक चेतना का प्रतीक बनकर उभरा हैं। इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब समाज अपनी जड़ों से जुड़ता हैं, तो उसकी पहचान और शक्ति स्वतः प्रकट होती हैं।
इस अवसर पर ब्रह्मधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष वी.आर. पुरोहित तवाव, महामंत्री गणेशराम कैलाश नगर,कोषाध्यक्ष खीमाराम सवणा
लाभार्थी परिवार मे शंकरलाल रायगूर, वसंतकुमार ,गिरधारीलाल रायगूर,एवं समस्त रायगुर मुलावा परिवार कालंद्री ,एवं हजारों समाज बंधु मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भरत आचार्य व कमलेश राजगुरु सनवाडा ने किया।
यह जानकारी ब्रह्मधाम के मीडिया प्रभारी तेजपाल राजगुरु द्वारा दी गयी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button