विधार्थियो को जल संरक्षण के महत्व से करवाया अवगत

सिरोही(हरीश दवे)।

राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता व जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा, अधिशाषी अभियंता, विनोद कुमार सोलंकी के निर्देशन एवं सहायक अभियंता अशोक कुमार कड़वासरा के मार्गदर्शन में सिरोही मे आमजन की सुविधा के लिए जल प्रदाय तन्त्र मे सुधार व सीवरेज कार्य और विकास के लिए विभिन्न आधारभूत कार्य करवाये जा रहे है, कार्यक्रम में सामाजिक जागरुकता व जनसहभागिता की और से आमजन मे जन चेतना के माध्यम से परियोजना संदेश देने के लिए आदर्श विद्या मंदिर अनादरा सर्किल सिरोही मे विधार्थी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमे RUIDP के कैंप की सहायक सामुदायिक विकासकर्ता विजया भारती सोनी द्वारा जीवन के सभी कार्यों को करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है बताया गया ।
जयपुर से आये कैप इकाई के ट्रेनिंग एक्सपर्ट राकेशनाथ तिवारी ने बताया की पानी हमें प्रकृति द्वारा दिया गया उपहार है, जिसका सम्मान करते हुए हमें इसे अनावश्यक रूप से बर्बाद नहीं करना चाहिए। साथ ही बताया कि नई जलापूर्ति योजना से पर्याप्त एवं पूर्ण रूप से तैयार एवं मीटरयुक्त रूप में जल उपलब्ध हो सकेगा। सामाजिक जगरुकता व सहभागीता के अंतर्गत आर यू आई डी पी परियोजना के तहत किए जाने वाले पेयजल योजना कार्य में छात्रों की भूमिका वह परियोजना के कार्य में सहयोग आदि विषय पर चर्चा की गई। परियोजना के तहत चल रहे चल प्रदाय तंत्र सीवरेज कनेक्शन के बारे में बताया गया।
रुडिप कैप इकाई के जेंडर एक्सपर्ट चिरंजी लाल चंदेल ने बताया की ने स्वच्छता पर बोलते हुए कहा कि गंदे पानी का ठहराव होने के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है जो हमें प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से परेशान करती है इसलिए सभी कॉलोनी वासी सीवर कनेक्शन करवाए ताकि गंदे पानी से फैलने वाली बीमारियों से छुटकारा मिल सके। परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि आपके घर के स्नानघर, रसोईघर व शौचालय को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा, सभी को ध्यान रखना होगा कि सीवर लाईन में रसोईं व बाथरूम का कचरा, सब्जी, झूठन, चायपत्ती, अदरक के टुकड़े, पॉलीथिन, राख, मिट्टी, बालों के गुच्छे, साबुन व कागज आदि नहीं जाने चाहिये, इनसे सीवर लाईन चोक होगी एवं घर के आस-पास बदबू व गंदगी फैलेगी।
कार्यक्रम में विजया सोनी ने कहा कि हम सब शहर को स्वच्छ बनाने में भागीदार बनें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुसूदन त्रिवेदी ने जल संरक्षण पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने उद्बोधन में बोलते हुए कहा कि स्कूल में जल संरक्षण पर इस प्रकार के कार्यक्रम करवाने चाहिए जिससे जल संरक्षण के प्रति बच्चों में सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। कार्यक्रम में सोशल आउटरीच टीम से नीरज गहलोत, दानिश खान सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे |

संपादक भावेश आर्य