ब्रेकिंग न्यूज़

ग्रीष्म कालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का समापन

सिरोही(हरीश दवे)।

राजस्थान क्रिकेट संघ व जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आज आयोजित किया गया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री राजेश माथुर नें बताया की समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में प्रशिक्षण लेने वालें खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व टीशर्ट वितरण किए गए। मुख्य अतिथि का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर ओटाराम देवासी नें कहा की क्रिकेट के खिलाड़ियों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा ओर सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस समारोह में जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सांखला, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, उपाध्यक्ष गोपाल माली व भरत प्रजापत, जितेंद्र आचार्य, कमल सगरवंशी, मनोज पुरोहित, अनील शर्मा, सुखदेव आर्य, जीवन सिंह, क्रिकेट कोच जीवन पुरोहित, सुरेश माली व शारीरिक कोच हीरालाल चौधरी सहित अनेक सदस्य उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन नारायण रांगी नें किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button