ब्रेकिंग न्यूज़

श्री आशापुरा माताजी एवं श्री धारेश्वरजी महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम सफलसंपन्न हुआ


सिरोही 01 मई (हरीश दवे) ।

सिरोही शहर में स्थित आशापुरी टेकरी पर मां आशापुरा, श्री धारेश्वर महादेव और श्री सोनाणा खेतलाजी मंदिर की भव्य नवनिर्मित मंदिरों में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और मूर्ति स्थापना कार्यक्रम अक्षय तृतीया के दिन उमड़े श्रद्धालु एवं हजारों शहरवासियों की उपस्थिति में जयकारों के साथ धूमधाम से वैदिक मंत्रों से कार्य संपन्न हुआ।
श्री आशापुरा टेकरी ट्रस्ट के सह सचिव प्रकाश बी माली ने बताया कि तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव साधु संतों के सानिध्य में सिरोही के ब्रह्मपुरी निवासी विद्वान वैदज्ञाता पंण्डित आचार्य दिलीप व्यास एवं उनके विद्वान 25 ब्राह्मण देवता द्वारा वैदिक मंत्रों रिति रिवाजों अनुसार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तुतीय दिवस अक्षय तृतीया के दिन प्रातः पूजन मंगलाष्टक देव प्रबोधन प्राण प्रतिष्ठा कर्म पूर्णाहुति, महाआरती प्रातः 11 बजे से महाप्रसादी कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दोपहर व रात्रि को कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथि राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री ओटारामजी देवासी, जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष श्रीमती तारा भण्डारी, पूर्व विधायक एवं मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार संयम लोढ़ा, आबू-पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, मां चौरिटेबल ट्रस्ट के जगदीश जी राजपुरोहित आदि अतिथियों माला, साफा एवं सिरोही की तलवार भेंट कर बहुमन किया गया एवं मंदिर निर्माण के भामाशाह, चढ़ावों के लाभार्थियों, टेकरी ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं समस्त सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर का बहुमान किया गया एवं 9 बजे रात्रि से ख्यातिप्राप्त भजन कलाकारों एडवोकेट प्रकाश माली, प्रवीण माली उड, महावीर सांखला एण्ड पार्टी एवं भजन कलाकार राजेश सैन द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई एवं हास्य कलाकार जुगल किशोर रावल उर्फ जगिया पिंटिया हास्य अभिनय उपस्थित स्रोतों को खूब हसाया
श्री आशापुरा टेकरी मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष रघुभाई माली एवं संरक्षक ताराराम माली और सभी ट्रस्ट के सदस्यों ट्रस्ट के सदस्यों ने सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष छोगाराम माली को माला और स्मृति स्वरूप तलवार भेंट कर पूरी कमेटी की तरफ से उनका अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष छोगाराम माली नर्सरी ने उपस्थित सभी लोगों एवं भामाशाह का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।
ट्रस्ट आशापुरा टेकरी मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ माली जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन, बिजली विभाग एव ट्रैफिक पुलिस प्रशासन , सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं सभी विभागों का सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया एवं बहुमन किया।

इस अवसर पर सरक्षक ताराराम माली पूर्व सभापति नगर परिषद सिरोही ,सलाहकार मोहनलाल माली पूर्व प्रधानाचार्य, सचिव चंद्रप्रकाश दवे, कोषाध्यक्ष गोमाराम माली, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान, व्यवस्थापक भूपत देसाई, लक्ष्मण भाई सुथार, सह कोषाध्यक्ष नथमल माली, विक्रम सिंह, गजेंद्र सिंह चौहान, दलाराम माली, विक्रम सिंह पावा, सतीश पुरोहित, महेंद्र प्रजापत, हीरालाल कंसारा, पुरुषोत्तम रावल, रमेश रावल, मोटाराम माली, तुलसीराम माली, किशन प्रजापत, एडवोकेट प्रकाश माली, बाल कल्याण समिति, मोहन पुरोहित, मनोज एल माली, भगाराम माली, यशवंत सिंह ,कमलेश माली ,महेंद्र माली, गणेश देवासी, पुखराज आर माली, रमेश मीणा, नारायण सिंह चौहान, शांतिलाल सवना, रुपाराम सुथार, गोविंद सगरवंशी, गोविंद सिंह एच चौहान, मनोहर सिंह, गोपाल कृष्ण रावल आदि उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button