रक्षा संबंधी स्थायी समिति ( डिफेस ) की बैठक हुई आयोजित, सांसद चौधरी ने रखी मांग

दिल्ली/सिरोही 28 अप्रैल(हरीश दवे) ।

रक्षा संबंधी स्थायी समिति ( डिफेस ) की बैठक आज संसदीय सौध नई दिल्ली में समिति के अध्यक्ष राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में भूतपूर्व सैनिकों (ईएमएम) के लिए पुनर्वास नीतियों, स्वास्थ्य सुविधाओं और पेंशन संबंधी सुविधाओं की समीक्षा’ विषय के संबंध में आयोजित हुई। बैठक में आज कई विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने बैठक में कहा कि फौजियों के लिए हर जिले में कैंटीन खोली जाए ताकि फौजियों को सुविधा मिल सके, जिसमें सेवानिवृत्ति फौजियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है अगर हर जिले में कैंटीन खुलता है तो सेवानिवृत्ति फौजियों के लिए आसानी होगी। चौधरी ने कहा की सेवानिवृत्ति के बाद फौजियों के पुनः सर्विस के लिए कैंप आयोजित किया जाए ताकि सैनिकों के लिए आसानी हो सके। सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ssb के कैंप हर जिले में लगाए जाए ताकि युवा वर्ग को प्रोत्साहित होकर सेना में जुड़ सके।

संपादक भावेश आर्य