पॉलीथिन के निर्माण व विक्रय के खिलाफ पंचायती राज विभाग हुआ सख्त,

स्वच्छ भारत व हरित राजस्थान का स्वप्न करेंगे साकार-ओटाराम देवासी
जयपुर(हरीश दवे)।

राजस्थान सरकार के शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग के सभागार में पॉलीथिन थैलियों एवं प्लास्टिक से निर्मित वस्तुओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में पंचायती राज व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने अधिकारियों के साथ बैठक ली।
बैठक में पॉलीथिन के निर्माण एवं विक्रय पर सख्त प्रतिबंध लगाने के लिये प्रभावी उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा इसके सफल क्रियान्वयन हेतु रणनीति तैयार की गई।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
बेठक में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा की हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के “स्वच्छ भारत” एवं “हरित राजस्थान” संकल्प को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।


संपादक भावेश आर्य