ब्रेकिंग न्यूज़

बीस दिवसीय कन्या कौशल शिविर का समापन,कन्याओ ने लिया संस्कारो का प्रशिक्षण


सिरोही(हरीश दवे) ।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से गायत्री परिवार ट्रस्ट सिरोही द्वारा शहर के दक्षिणी मेघवाल वास में बीस दिवसीय कन्या कौशल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का समापन रविवार को संपन्न हुआ। शिविर में शिविरार्थियों को स्वास्थ्य संरक्षण,नारी समस्या और समाधान, व्यसन मुक्ति आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
गायत्री परिवार ट्रस्ट सिरोही के ट्रस्टी एवं मीडिया प्रभारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 20 दिवसीय शिविर में गायत्री शक्ति पीठ की महिला मंडल द्वारा शहर की विभिन्न बस्तियों में कन्या कौशल शिविर का आयोजन किया जा रहा है वर्मा ने बताया कि शहर के दक्षिणी मेघवालवास में 7 अप्रेल से 27 अप्रेल तक चले इस शिविर को महिला मंडल की उर्मिला खण्डेलवाल के नैतृत्व में आरम्भ किया गया। शिविर में अलग अलग आयू वर्ग की 25 कन्याओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उर्मिला खण्डेलवाल ने बताया कि गायत्री परिवार की राजस्थान नारी संगठन प्रभारी शालिनी वैष्ण दीदी के मार्गदर्शन में प्रतिदिन शाम को 5 बजे से 8 बजे तक चलने वाले इस शिविर में अलग अलग टेªनरों द्वारा कन्याओ को जीवन प्रबंधन ,बुद्धि बढ़ाने के वैज्ञानिक उपाय,,कौन हो हमारे आदर्श,व्यक्तित्व विकास के महत्वपूर्ण सूत्र, किशोरी जीवन में ब्रह्मचर्य का महत्व, मित्र बनाये लेकिन सोच समझकर स्वसुरक्षा, ,सोशल मीडिया ,उपयोगिता एवं सावधानियां ,हमारी संस्कारी परंपरा, जन्मदिन बने प्रेरणा दिवस, ध्यान से अनेक लाभ उपासना,यज्ञ का ज्ञान विज्ञान के बारे में कन्याओ को विस्तार से बताया गया।
खण्डेलवाल ने प्रशिक्षण लेने वाली कन्याओ को बताया कि वेद माता गायत्री की साधना करने से हमारा मनोबल बढ़ता है पढ़ाई में मन स्थिर रहता है। उन्होने बताया कि शिविर में कन्याओं को व्यायाम,ओम मंत्र का उच्चारण, गायत्री मंत्र, गुरु मंत्र, वेद माता मंत्र का अभ्यास प्रतिदिन करने से होने वाले फायदे के बारे मेे बताया गया। शिविर में कन्याओ को हमारी वैदिक कालीन,मध्यकालीन युग नारियो के जीवन दर्शन से अवगत करवाया गया।
खण्डेलवान ने बताया कि शिविर में गायत्री मिशन की गतिविधियां जैसे युग निर्माण योजना विचार क्रांति अभियान, मानव में देवत्व का उदय के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में आर्यूवेद के वैध गौरव गोहोई ने कन्याओं को योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में विस्तार से बताया तथा योग से क्या लाभ होता है के बारे में बताया। उन्होने बताया कि बस्ती के 50 घरों में देवस्थापना करवाई गयी तथा रात्रि में गायत्री शक्तिपीठ के परिवाजक राधेश्याम ने दीपयज्ञ करवाया एवं यज्ञ से होने वाले लाभ के बारे में बताया। गायत्री परिवार की शुचिता गोमतीवाल ने गायत्री मंत्र के जप एवं मंत्रलेखन के बारे में बताया। शिविर के आयोजन में दक्षिणी मेघवाल वास की आंगणवाडी कार्यकर्ता तारदेवी का सहयोग रहा इसके साथ गरिमा खंडेलवाल,हर्षा खंडेलवाल, भूमि शर्मा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तारादेवी बबली हरीश खंडेलवाल का सहयोग रहा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button