ब्रेकिंग न्यूज़

जिला स्तरीय शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन

सिरोही(हरीश दवे) ।

जिला स्तरीय शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यों की बैठक श्रीमती अल्पा चौधरी, जिला कलक्टर सिरोही व अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

श्रीमती अल्पा चौधरी, जिला कलक्टर सिरोही ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से सदस्यों को अवगत करवाया। तत्पश्चात् आपसी सद्भाव व सामाजिक सोहार्द बनाये रखने की अपील की।

अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही ने सोशल मिडिया पर किसी प्रकार की भडकाउ टिप्पणी नहीं करने, भ्रामक खबरों को आगे प्रेषित नहीं करने बाबत निर्देश प्रदान किये, जिला पुलिस द्वारा निरन्तर सोशल मिडिया पर निगरानी रखी जा रही है, किसी भी प्रकार भडकाउ टिप्पणी पाई जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

इस दौरान दिनेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर, सिरोही, प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिरोही, हरिसिंह देवल, उपखण्ड अधिकारी, सिरोही व मुकेश चौधरी, वृताधिकारी वृत सिरोही व अन्य अधिकारी व समस्त जिला स्तरीय शांति समिति व सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक उपरांत जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट व पुलिस नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर सूचना आदान-प्रदान प्रक्रिया की जानकारी के साथ सूचनाओं से उच्चाधिकारियों को त्वरित अवगत कराये जाने संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button