ब्रेकिंग न्यूज़

पाड़ीव गांव में सामुदायिक भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश, कलेक्टर से कार्रवाई की मांग।

सिरोही(हरीश दवे) ।

जिले के पाड़ीव गांव स्थित हड़मतिया कॉलोनी में वर्षों से सामुदायिक भवन हेतु निर्धारित सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश सामने आई हैं।आरोप हैं कि दिलीपकुमार भगवानराम प्रजापति ने पंचायत सरपंच की मिलीभगत से कूट रचित दस्तावेज तैयार करवाकर इस ज़मीन पर पट्टा बनवाने और कब्जा करने की कोशिश की।

उल्लेखनीय हैं कि यह भूमि सदियों से आमजन के सार्वजनिक उपयोग में रही हैं और गांववासियों की सामूहिक जरूरतों के लिए आरक्षित हैं। वर्ष 2020 में इस मामले को लेकर राजस्व विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जांच के दौरान पंचायत समिति सिरोही के सहायक विकास अधिकारी ने भी इसे सामुदायिक भवन के लिए निर्धारित भूमि माना था। अब इस प्रकरण में गांव के जागरूक नागरिक जितेंद्रकुमार पुरोहित एवं सुरेशकुमार पुरोहित ने जिला कलेक्टर एवं विकास अधिकारी को पत्र लिखकर अवैध पट्टे को रद्द करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।

ग्रामीणों का कहना हैं कि यदि ऐसी सार्वजनिक ज़मीनों पर इस तरह से कब्जे होते रहे, तो गांवों की सामाजिक संरचना और साझा संसाधनों पर खतरा मंडराने लगेगा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button