लक्षित समूह चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को नई जलापूर्ति और सीवरेज के फायदों की दी जानकारी

सिरोही(हरिष दवे) ।

राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा के निर्देशन में सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के तहत झुपाघाट में लक्षित समूह चर्चा में आर यू.आई.डी.पी. परियोजना के अन्तर्गत शहर में चल रहे आधारभूत विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी जिसमे सीवरेज प्रणाली के फायदे सीवर के सही उपयोग के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में लगभग 25 महिलाओं ने सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में कैप इकाई की जयपुर से आये ट्रेनिंग एक्सपर्ट राकेशनाथ तिवारी ने महिलाओं को बताया कि घरेलु सीवरेज कनेक्शन से जुडे स्नानघर व रसोईघर के आउटलेट पर जाली अवश्य लगायें] सीवर लाईन में किसी भी प्रकार का ठोस अवशिष्ट प्रवाहित नहीं करें] लाईनें अवरूध हो जाने से गन्दा पानी सड़क पर बहने लगता है इससे मक्खी व मच्छर पैदा होते है। सीवर लाइन मे घर घर में बने टॉयलेट रसोई] बाथरूम के गंदे पानी को सीवर लाइन के माध्यम से मल जल सोधन संयंत्र में ले जाकर ट्रीट किया जायेगा तथा कृषि कार्य हेतु उपयोग मे लिया जाएगा । जिससे आपका शहर साफ सूंदर और स्वच्छ बनेगा और गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से निजात मिलेगी और साथ ही अपील की घरों से निकलने वाले कचरे को इधर- उधर डालने के बजाये नगर परिषद द्वारा आने वाले कचरा संग्रहण वाहन में ही डाले शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग दे।
साथ ही ने जयपुर से आये जेंडर एक्सपर्ट चिरंजी लाल ने बताया की हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जलसंकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। हम हमेशा से सुनते आये हैं जल ही जीवन है। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती] जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है तथा आमजन को बताया की शहर मैं नई जल प्रदाय योजना के अंतर्गत पानी पर्याप्त एवं पूर्ण प्रेशर के साथ व मीटर युक्त मिलेगा और आमजन से अपील की जल सरंक्षण हमारा दायित्व ही नहीं कर्तव्य भी है पानी को किसी भी तरह बर्बाद नहीं करे आवश्यकतानुसार ही जल का उपयोग करे पानी की एक एक बून्द बचाएं आज की बचत कल का भविष्य है व कहा की आप इसमें सहयोग करे और अपने परिवार वालों से भी सहयोग के बारे मैं कहेA
कैप इकाई की सहायक सामुदायिक विकासकर्ता विजया भारती सोनी द्वारा शहर में चल रहे परियोजना कार्य के दौरान सहयोग की अपील की गई तथा कार्य के दौरान सुझाव या शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 1800 1800 116 व हेल्पलाइन नंबर 7340123789 के बारे में अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में सोशल आउटरीच टीम से दानिश खान व महिलाओं ने बैठक में सहभागिता निभाई।

संपादक भावेश आर्य