सिरोही नगर परिषद क्षेत्र में स्थित उद्यानों में लगाए जाएंगे परिंडे गांधी पार्क में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सापेला ने परिंडे लगाकर की शुरुआत

सिरोही(हरीश दवे) ।

ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर पक्षियों के पानी पीने के लिए नगर परिषद सिरोही द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के 6 उद्यानों में 200 परिंडे लगाए जायेंगे।
शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला और उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल ने गांधी पार्क में परिंडे लगाकर इसकी शुरुआत की।
डॉ सापेला ने बताया कि गर्मी और तेज धूप में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए ये परिण्डे लगाए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि बेजुबान पक्षियों की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य हैं। उन्होंने सभी से अपने घरों के आसपास और सार्वजनिक जगहों पर लगे पेड़ पौधों पर पानी के लिए परिंडे बांधने और उन में रोजाना ठंडा पानी भरने की अपील की है जिससे तेज धूप और तेज गर्मी के चलते पक्षियों को राहत मिल सके।इस दौरान गांधी पार्क में सुझाव पेटिका भी लगाई गई इस सुझाव पेटिका के माध्यम से आमजन द्वारा प्राप्त शिकायतों/सुझावों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
इस दौरान नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


संपादक भावेश आर्य