ब्रेकिंग न्यूज़

भगवान परशुराम की शोभायात्रा तैयारियां जोरो पर, परशुराम उद्यान में होगी रोशनी से जगमगाहट

सिरोही 22 अप्रेल ।

श्री भगवान परशुराम जन्मोत्सव अक्षय तृतीया की शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर भगवान परशुराम सेवा समिति की तैयारियां सिरोही नगर व तहसील में जोर शोर से चल रही है तथा समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नगर व गांवो में घर घर ब्रह्म समाज के यहां आमंत्रण जन सम्पर्क व आयोजन को सफल कराने के लिये धन संग्रह कमेटी समस्त ब्राह्मण समाज व विप्र संगठनो से भी सम्पर्क कर आयोजन को भव्य व दिव्य बनाने के अभियान में जुटी हुई है।
श्री भगवान परशुराम सेवा समिति के संगठन मंत्री व मीडिया प्रभारी हरीश दवे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आगामी अक्षय तृतीया 29 अप्रेल को जिला मुख्यालय में रामझरोखा मैदान से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिव्य व भव्य भगवान परशुराम की शोभायात्रा विभिन्न झांकीयो के साथ निकलेगी जिसमें समस्त ब्राह्मण समाज नर नारी व युवा शिरकत करेगे जिसकी तैयारियों की बैठक परशुराम उद्यान में सम्पन्न हुई।
बैठक में मनीष त्रिवेदी, धर्मेन्द्र पुरोहित, मृत्युंजय दवे, हरीश दवे, किरण राजपुरोहित, दीपक रावल, महिपाल दवे, आशुतोष व्यास, एडवोकेट दिनेश राजपुरोहित, एडवोकेट अशोक पुरोहित, एडवोकेट त्रिशाल दवे, योगेश दवे, डॉ. नरेन्द्र ओझा,हिमांशु राज पुरोहित,राहुल शर्मा इत्यादि ने बैठक में हिस्सा लिया तथा पिपलकी, सारणेश्वरजी, माण्डवा, गोल, पालडी, जावाल तक के गांवो की आयोजन की तैयारियों पर समीक्षा की तथा निर्णय लिया की अल्प समय व शादीयो तथा भीषण गर्मी का सामना करने के लिये हमे जन सम्पर्क व घर घर आमंत्रण पत्र देने में टीम वर्क के साथ भरसक प्रयास करने होगे। भगवान परशुराम के भक्त समस्त ब्राह्मण समाज इस शोभायात्रा में हजारो की तादाद में शामिल होकर सफल बनाने के लिये आतुर है। बैठक में परशुराम उद्यान की बदहाली पर भी चिंता जताई व आयुक्त को इस बाबत कार्यवाही करने का प्रस्ताव लिया जिस पर आज संगठन मंत्री हरीश दवे व धर्मेन्द्र पुरोहित व मनीष त्रिवेदी ने आयुक्त कार्यालय में आर ओ आशुतोष आचार्य व आरआई सुशील पुरोहित को अवगत कराया और कहा कि परशुराम उद्यान में आयुक्त शिवपालसिंह ने पौधारोपण के साथ में नई घास व सुचारू व्यवस्था की थी लेकिन रात्रि में गार्डन में युवा क्रिकेट खेलते है व रात्रि में उद्यान में अंधेरा छाया हुआ है तथा घास भी उखड रही है। उन्होने आयुक्त से आग्रह किया कि अक्षय तृतीया से पूर्व भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष विद्युत लाईट की व्यवस्था करावे। उद्यान में डेकोरेशन करावे। जिस पर आरआई सुशील पुरोहित ने कहा कि परशुराम उद्यान की सभी व्यवस्थाये सुचारू होगी व लाईट व्यवस्था और सौन्दर्यकरण भी होगा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button