ब्रेकिंग न्यूज़

श्री आशापुरा माताजी एवं श्री धारेश्वरजी महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दुल्हन की तरह सजी धजी आशापुरी टेकरी

सिरोही 23 अप्रेल (हरीश दवे) ।

सिरोही शहर में स्थित आशापुरी टेकरी पर मां आशापुरा, श्री धारेश्वर महादेव और श्री सोनाणा खेतलाजी मंदिर की भव्य नवनिर्मित मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है
श्री आशापुरा टेकरी मन्दिर निर्माण कमिटी के अध्यक्ष रघुभाई माली ने बताया कि तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आशापुरी टेकरी को दुल्हन की तरह सज धज रही है रंग बिरंगी रोशनी मंड़प विशाल टेंट मंच इत्यादि खुबसूरती कारीगरी से सजाया जा रहा है
दो दिवसीय 29 अप्रैल व 30 अप्रैल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव साधु संतों के सानिध्य में सिरोही के ब्रह्मपुरी निवासी विद्वान वैदज्ञाता पंण्डित आचार्य श्री दिलीप जी व्यास एवं उनके विद्वान ब्राह्मण देवता द्वारा वैदिक मंत्रों रिति रिवाजों अनुसार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव यज्ञ अनुष्ठान इत्यादि संपन्न करवायेंगे
प्रथम दिवस 28 अप्रैल सोमवार को आचार्य पंडित एवं उनकी टीम द्वारा प्रायाचित, पंचांग कर्म,मण्डप प्रवेश स्थापित देवता पूजन शतचंडी पाठ, सायं पूजन आरती प्रातः नौ बजे से,द्वितीय दिवस 29 अप्रैल मंगलवार को प्रातः पूजन स्थापित देवता कर्म शतचंडी यज्ञ मण्डप प्रवेश शांति पोष्टिक होम आरती, प्रातः 9 बजे शौभायात्रा (जलयात्रा) महारुद्र यज्ञ,दुपहर 01 बजे से शाम सात बजे तक भोजन प्रसादी रात्रि 9 बजे चढ़ावों के लाभार्थियों का बहुमान एवं ख्यातिप्राप्त भजन कलाकारों प्रकाश माली महावीर सांखला एण्ड पार्टी एवं भजन कलाकार राजेश सैन द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति तुतीय दिवस 30 अप्रैल प्रातः पूजन मंगलाष्टक देव प्रबोधन प्राण प्रतिष्ठा कर्म पूर्णाहुति महाआरती प्रातः 11बजे से महाप्रसादी (फलेचुन्दडी) सायं सात बजे से भोजन प्रसादी (बन्दोला) रात्रि 9 बजे से भजन कलाकार प्रकाश माली प्रवीण माली एण्ड पार्टी और कामेडी हास्य कलाकार जगीया पिटींया अपनी कला की प्रस्तुति देंगे
आशापुरा टेकरी ट्रस्ट के अध्यक्ष छोगाराम माली ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं जल यात्रा कार्यक्रम का भव्य आयोजन जब होगा जब सिरोही शहर के शहरवासी इस कार्यक्रम में अपना तन मन और धन से सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया
मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ माली ने बताया कि ट्रस्ट के सदस्य एवं पदाधिकारी रात दिन ऐतिहासिक और यादगार प्रतिष्ठा महोत्सव सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं आज कमेटी के सदस्यों ने विभिन्न तरह की व्यवस्थाओ का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए
इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव चंद्र प्रकाश दवे, सहसचिव प्रकाश बी माली, कोषाध्यक्ष गोमाराम माली, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान, व्यवस्थापक भूपत देसाई, सह कोषाध्यक्ष नथमल माली, विक्रम सिंह, गजेंद्र सिंह चौहान, दलाराम माली मनोज माली भगाराम माली एवं भरत माली आदि उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button