ब्रेकिंग न्यूज़

सिरोही स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित


सिरोही,15 अप्रैल(हरीश दवे) ।

सिरोही स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को डीओआईटी सभागार में किया गया।
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि सिरोही स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 29,30 अप्रैल और 1 मई को किया जाएगा।उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आवंटित कार्यों को तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही सभी कार्यक्रमों में रोचकता बनाए रखने तथा आमजन की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही। स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में शोभायात्रा,भजन संध्या,हास्य कवि सम्मेलन सांस्कृतिक संध्या सहित विभिन्न कार्यक्रम व रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम वार नोडल अधिकारियों से अब तक हुई तैयारी तथा आगामी तैयारियों के संबंध में चर्चा की व आपसी समन्वय से सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला,उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल,प्रशिक्षु आरए एस अधिकारी नरेंद्र जांगिड़,पर्यटक स्वागत केंद्र के सहायक निदेशक भैरूसिंह चौहान, सी एम एच ओ दिनेश खराड़ी,कोषाधिकारी अलका सिंह,वरिष्ठ लेखाधिकारी अंबिका राणावत,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेंद्र पुरोहित,महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक अंकिता राजपुरोहित,तहसीलदार जगदीश बिश्नोई सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button