आबूरोड में डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण,उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा,राज्यमंत्री देवासी,राज्य सभा सांसद गहलोत व स्थानीय सांसद लुंबाराम चौधरी सहित अतिथियों ने की शिरकत

सिरोही(हरीश दवे)।

राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने शनिवार को मानपुर,आबूरोड में अम्बेडकर चौक पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि ये प्रतिमा समाज के उत्थान को तथा डॉ अम्बेडकर की सोच को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी।उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने जो सपने संजोए हम सभी लोग उनको आगे बढ़ाने का काम करे साथ ही हर व्यक्ति सशक्त बने,हर आवाज सुनी जाए और हर सपना सच हो इस भावना से काम करे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के आँखों में सदैव जिज्ञासा की चमक थी और उन्होंने सभी को शिक्षित होने व संगठित रहने का मार्ग भी प्रशस्त किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि डॉ अम्बेडकर ने एक मजबूत संविधान का निर्माण कर मजबूत राष्ट्र की संकल्पना रखी।उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने देश में प्रत्येक वर्ग की प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया साथ ही सभी को समान अधिकार देने की बात भी कही।
राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने डॉ अम्बेडकर को नमन करते हुए उनके द्वारा समान अधिकारों के लिए किए गए कार्यों की सराहना की।उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योति बा फूले और डॉ भीमराव अंबेडकर ने सदैव समान अधिकारों के लिए कार्य किया और सभी को शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
स्थानीय सांसद लुंबाराम चौधरी ने सभी से बाबा साहब के विचारों को प्रचारित करने की बात कही साथ ही कहा कि सभी लोग प्रतिभाओं के प्रोत्साहन में अपना योगदान दें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम को लविना रारिया, बीएल भाटी और राहुल मेघवाल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक जगसीराम कोली ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान विधायक समाराम गरासिया,जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित,नगर पालिका अध्यक्ष मगन दान चारण, डॉ रक्षा भंडारी,गणपत सिंह राठौड़,नरपत सिंह राणावत,अनिता बाकोलिया,प्रकाश मेघवाल सहित अन्य उपस्थित थे।


संपादक भावेश आर्य