ब्रेकिंग न्यूज़

सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर में प्रभु यीशु आराधना कार्यक्रम का हुआ आयोजन,


सिरोही(हरीश दवे) ।

स्थानीय सेंट पॉल चर्च में एक दिवसीय आराधना कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अजमेर धर्म प्रांत के करुणालय आश्रम के फादर जोबन मैथ्यू एवं निदेशक सिस्टर विनय के अगुवाई में आराधना कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर के प्रवक्ता रणजी स्मिथ ने बताया कि गिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर जो मी के निर्देशन में आराधना कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें श्रद्धालुओं को पाप स्वीकार लिए फादर जोली फादर विपिन फादर मुकेश के अगुवाई में श्रद्धालुओं ने पाप स्वीकार किया काउंसलिंग के लिए अजमेर धर्म प्रांत से आए सिस्टर कोमल सिस्टर रूबी सिस्टर सुप्रिया सिस्टर विनय ने श्रद्धालुओं को काउंसलिंग के माध्यम से पारिवारिक जीवन एवं सांसारिक जीवन मैं होने वाली कठिनाइयों का समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए के बारे में बताया अजमेर धर्म प्रांत के करुणालय आश्रम के गायन मंडली के सिस्टर के नेतृत्व में एक से बढ़कर एक संगीत की धुन पर ईश्वर की भक्ति से प्रेरित गीतों की प्रस्तुति देखकर एक दिवसीय आराधना कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एक दिवसीय आराधना कार्यक्रम में फादर जोबन मैथ्यू ने श्रद्धालु को संबोधित करते हुए कहा है कि जीवन में ईश्वर के विश्वास रखने वाले मनुष्य को आगे बढ़ाने में कठिन परिस्थितियों में भी ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है एक दिवसीय आराधना में फादर ने विभिन्न उदाहरण देते हुए कहा कि जब बच्चा उत्पन्न होता है तो उसमें सबसे पहले पारिवारिक संस्कार के साथ-साथ ईश्वर के प्रति आस्था और अपने माता-पिता का आदर करना की शिक्षा देने का दायित्व उसे परिवार के मुखिया के साथ-साथ माता-पिता का परम धर्म है पारिवारिक जीवन में परिवार का एक सदस्य से दूसरे सदस्य के प्रति प्रेम और त्याग की भावना होनी चाहिए क्योंकि यही संस्कार का मूल धर्म है उन्होंने कहा कि मनुष्य को शारीरिक बनावट की सुंदरता के साथ मनुष्य को हृदय की सुंदरता के लिए ईश्वर के प्रति प्रेम और भाईचारे की भावना हृदय में उत्पन्न होना चाहिए आराधना कार्यक्रम के पश्चात सेंट जोसेफ गिरजाघर में फादर जो मी के नेतृत्व में प्रार्थना कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें प्रार्थना कार्यक्रम की अगुवाई फादर जोबन मैथ्यू फादर जोली फादर विपिन फादर मुकेश नेतृत्व में प्रार्थना कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें युवा युवती द्वारा पवित्र बाइबल का वाचन किया प्रार्थना कार्यक्रम में सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर जॉ मी आराधना कार्यक्रम में आए सभी फादर एवं सिस्टर का बहुमन किया वहीं शिवगंज के फादर जोली ने करुणाले आश्रम के फादर सिस्टर एवं आबू रोड भीनमाल माउंट आबू जालौर शिवगंज श्रद्धालुओं के अभिवादन किया आराधना हो प्रार्थना कार्यक्रम समापन के पश्चात श्रद्धालुओं ने एक साथ प्रसादी ग्रहण किया

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button