जानकी संग निकले श्रीराम नगर भ्रमण पर ,राममय हुई सिरोही नगरी

सशस्त्र मातृशक्ति,अखाड़ो के शक्ति प्रदर्शन, के साथ ढोल नगाडोव राम के जयकारो से गुजायमान हुआ शहर
सिरोही(हरीश दवे) ।

भगवान श्रीराम का प्रकोटोत्सव रामनवमी का पर्व रविवार को धूमधाम एवं उल्लास के साथ मनाया गया रामनवमी के अवसर पर शहर में जन्मोत्सव कार्यक्रम के बाद विराट शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने सहभागिता निभाकर आयोजन को सफल बनाया। श्री रामनवमी महोत्सव समिति की ओर से आयोजित शोभायात्रा में नासिक ढोल ,बेण्ड व डीजे पर राम के भजन गूंजे तो हर कोई नाचने-झूमने पर मजबूर हो गया। रामझरोखा मेदान से दोपहर दो बजे भगवान राम के विग्रह की आरती पश्चात निकली विराट शोभायात्रा में भक्तो का हुजूम उमड़ पडा शोभायात्रा की विशालता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसका एक सिरा रामझरोखा पर तो दुसरा सिरा सरजावाव दरवाजे पर था

श्री रामनवमी महोत्सव समिति के प्रवार प्रमुख संजय कुमार वर्मा ने बताया कि रामनवमी की शोभायात्रा में श्रीराम जी की 21 फूट की मूर्ति आकर्षण का केंद्र रही। भगवान श्रीराम के जयकारों से पूरा शहर राममय हो गया। शोभायात्रा में सनातन समाज के हर उम्र व वर्ग के लोग केसरिया साफा, भगवा दुपट्टे पहनकर व हाथों में झंडे थामे दिखे। बुजुर्गों के साथ महिलाएं, युवा, बच्चे सब राम के रंग में रंगे हुए नजर आए। वर्मा ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद से प्रेरित श्री राम महोत्सव समितियो ने जिले भर में एक दर्जन से अधिक स्थानो पर भव्य शोभायात्राएं निकाली ।
झांकियों ने दिया सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक एकता का संदेश
शोभायात्रा में 35 से अधिक झांकियों की संख्या थी विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों के साथ विद्यालयों एवं शहर की अलग अलग बस्तियो व समाज के लोग अपनी अपनी झांकियों को लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए इन झांकियां में सबसे ज्यादा संख्या राम दरबार से जुड़ी झांकियों की रही। इसके साथ ही राम-सीता, गुरुकुल, राम- हनुमान, नवदुर्गा के विभिन्न स्वरूप से संबंधित झांकियां शामिल हुईं। इसके साथ किसी ने शिवजी का रूप धारण की हुई झांकियों ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

शोभायात्रा का किया स्वागत व करवाया जलपान
झांकियों के साथ-साथ विद्यार्थियों, मातृशक्ति व शहरवासियों ने ं एक ओर अपनी भागीदारी निभाई, वहीं जगह-जगह मार्गों एवं चौराहों पर सजावट की गई । वर्मा ने बताया कि संपूर्णानंदं कॉलोनी,बस स्टेणड,सिद्धी विनायक व्यापार मंडल,माणकचंद लक्षमीचंद,, खण्डेलवाल मंदिर,सुनार समाज,नीलमणी चौक,सारणेश्वर दरवाजा,घांचीवाडा,आपेश्वर महादेव मंदिर, एवं महामंदिर के बाहर श्रद्धालुओ के लिए शीतल जल,शरबत,अल्पाहार,फल की व्यवस्था कर शोभायात्रा में चल रहे राम भक्तो का पुष्प वर्षा के माध्यम से स्वागत किया।
अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा के बाद श्री रामनवमी की दुसरी शोभायात्रा
500 वर्ष के संर्घष के बाद निर्मित हुए भव्य राम मंदिर की प्रतिष्ठा के बाद शहर में ये दुसरी शोभायात्रा है इसके उत्साह में शहर के साथ आसपास के गांवों से बड़ी तादाद में पहुंचे राम भक्तों ने परंपरागत वेशभूषा धारण करके तथा विभिन्न भजन मंडलियों के साथ शोभायात्रा को सफल बनाया। शहर के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों ने झांकियों के माध्यम से सहभागिता निभाई। शोभायात्रा में संपूर्ण हिन्दू सनातन समाज की समरसता, सद्भाव व संस्कृति का सुंदर समन्वय दिखा।
शोभायात्रा में यह रहे मुख्य आकर्षण
शोभायात्रा में 21 फूट की श्री रामचंद्र जी की झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। वहीं नासिक के प्रसिद्ध ढोल-ताशा कलाकार भी विभिन्न वाद्य वादन के माध्यम से शोभायात्रा में चार चांद लगा रहे थे। शोभायात्रा में चार अखाड़े भी लोगो के आकर्षण के केन्द्र थे। एक अखाडा महिलाओ का भी था अखाडो के युवको एवं युवतियों ने शस्त्रो के साथ प्रदर्शन कर सबको हेरत अंगेज किया। इस दौरान, बालोतरा का गेर नृत्य, वनवासी समाज का गैर नृत्य, महाबली हनुमान के प्रतीकात्मक रूप में भी कलाकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते दिखे।
महाआरती से हुआ समापन
शाम को पैलेश रोड स्थित महामंदिर के श्रीराम मंदिर में महाआरती के साथ शोभायात्रा का समापन किया गया। इस दौरान श्रीराम महोत्सव समिति के अतिथि केसरसिंह जेला, रामनवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मांगूसिंह बावली,उपाध्यक्ष नारायण लोहार, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष शंकरलाल माली, नगर अध्यक्ष विक्रमसिंह सोलंकी,प्रशांत सिंह, हिमांशु राजपुरोहित,पुखराज सुथार,मदन सेन,प्रकाश सेन,हितेश ओझा,दुर्गावाहिनी की पिंकी राजपुरोहित,मातृशक्ति की संयोजिका इन्द्रा खत्री,रंजनदेवी,पवन आर्य,चित्रलेखा जोशी,शालिनी वर्मा,बसंती आर्य,मंजुला खत्री,अनिता चव्हान,सहित भारी संख्या में महिलाए व पुरूष उपस्थित थे।
दिखा साम्प्रदायिक सौहार्द्र
रामनवमी शोभायात्रा के दौरान शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल देखने को मिली। शहर केसम्पूर्णानंद कॉलोनी में मिुस्लिम समाज की ओर से शोभायात्रा पर फूल बरसाकर एवं शीतल जल पिलाकर राम भक्तों का स्वागत किया गया।
इनकी रही सहभागिता
शोभायात्रा में विहिप के केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य मंहत तीर्थगिरी महाराज,बैधनाथ मंदिर के मंहत पागल बाबा,रामगिरी महाराज,महेशदास महाराज, श्रवण्दास साथ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित सभी हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, संत-महात्मा एवं राम भक्त शामिल हुए।


संपादक भावेश आर्य