महामंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा, दोपहर हुई महाआरतीनगर के प्रमुख मार्गो से निकली शोभायात्रा

रामझरोखा से कलश यात्रा पहुंची महामंदिर जगह जगह हुआ भव्य स्वागत
महंत गुरू सीतारामदास ने रामनवमी महोत्सव को सफल बनाने के लिये जताया आभार
सिरोही 6 अप्रेल ।

रामनवमी महोत्सव के पावन अवसर पर स्थानीय महामंदिर पैलेस रोड से प्रातः 9 बजे प्रारम्भ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से जय श्री राम के जयकारो व महिला मंडल के भजन कीर्तन के साथ रामझरोखा मंदिर से कलश धारण कर पुनः महामंदिर पहुंची जहां महंत राजगुरू सीतारामदास ने प्रभु अवतरण के अवसर पर मध्यान्ह 12 बजे महाआरती की जिसमें नगर के प्रबुद्धजनो व स्थानीय जनो ने हिस्सा लिया।
महामंदिर रामनवमी महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक हरीश दवे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रातः 9 बजे मंगला व प्रभात आरती के बाद 9 बजे महामंदिर से विशाल शोभायात्रा महंत राजगुरू सीतारामदास के नेतृत्व में साध्वी चेतनागिरीजी महाराज हरिद्वार, महंत महेशदासजी हनुमान मंदिर गोयली रोड के नेतृत्व में घोडे, बैण्डबाजे व डीजे की रामधून में रवाना हुई जिसके साथ आनंद मिश्रा, भीकसिंह भाटी, विनोद हरण, गोपालसिंह राव, विकास रावल, लियो प्रकाश प्रजापति, दिनेश प्रजापत, अंकित रावल, रणजीत दवे, शैलेष शर्मा, राजेन्द्रसिंह तोमर, महिला मंडली और युवक व युवतियां जय श्रीराम के जयकारो के साथ झुपडी मार्ग, वाल्मिकी सर्कल, सरजावाव रोड, बस स्टेण्ड मार्ग, अम्बेडकर सर्कल, राजमाता धर्मशाला से रामझरोखा मंदिर पहुंची जहां से बालिकाओ ने पवित्र चम्पावती बावडी का गंगाजल कलश में भरा व रामझरोखा से मंगल कलश व शोभायात्रा राजमाता धर्मशाला रोड सरजावाव दरवाजा, सदर बाजार, नीलवणी चौक, पैलेस रोड होते हुए पुनः महामंदिर पहुंची जहां महाआरती महंत राजगुरू सीतारामदास ने की। जिसमें शहरवासियो ने हिस्सा लिया।
महंत गुरू सीतारामदास ने रामनवमी महोत्सव पर्व को सफल बनाने में नगरवासियो व हिन्दूवादी संगठनो तथा मीडिया के मिले सहयोग के लिये आभार जताया व नगर वासियो को आह्वान किया कि महामंदिर व रामझरोखा शहर के प्रमुख आराध्य स्थल है जिसमें आप सबकी भावनाये अपने आराध्य के प्रति जुडी हुई है और इन स्थानो को पुनः इनकी पुरानी गरिमा बनाने के लिये नगरवासी भी स्थानो से जुडे। उन्होने सभी नगरवासियो को रामनवमी महोत्सव को सफल बनाने में दिये सहयोग के लिये आभार जताया।



संपादक भावेश आर्य