ब्रेकिंग न्यूज़

महामंदिर से निकलेगी भव्य शोभायात्रा साढ़े आठ बजे,नगर वासी शोभायात्रा में शामिल हो- राजगरु महंत सीताराम दास।


होमाष्टमी को हुआ राम यज्ञ,


रामनवमी को पुर्णाहुति व अपरान्ह 12 बजे महाआरती


सिरोही(हरीश दवे) ।

सिरोही नगर के आराध्य भगवान राम चन्द्र के प्राकट्योत्सव रामनवमी महोत्सव पर रविवार प्रातः साढ़े आठ बजे 6 अप्रैल को विराट कलश व शोभायात्रा महमन्दिर से निकलेगी।
महंत राजगुरु सीताराम दास ने नगर की धर्म प्रेमी जनता व सर्व समाज को आव्हान किया की वो शोभायात्रा व महाआरती में शामिल हो कर सनातन धर्म के महापर्व को धूम् धाम से मनावे।
महामंदिर रामनवमी महोत्सब आयोजन समिति के संयोजक हरिश दवे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की होम अष्टमी के अवसर पर महामन्दिर में राम यज्ञ का आयोजन पंडित रंजीत दवे के सानिध्य में हुआ जिसमें महंत राजगुरु सीताराम दास ने विश्व कल्याणार्थ यज्ञ में आहुतियां व सर्व मंगल की कामना की।
संयोजक हरीश दवे ने बताया की आज होमाष्टमी में यज्ञ के बाद कीर्तन, सत्संग हुआ व विभिन्न समाज के बन्धुओ को कलश व शोभायात्रा में सहभागी होने को लेकर महिला मंडल व समाज के प्रबुद्धजनो को निमंत्रण दिया। दवे ने बताया कि रविवार 6 अप्रेल साढे आठ बजे महामंदिर से अनोपदासजी की झुपडी मार्ग, ऋषि वाल्मिकी चौराहा, सरजावाव दरवाजा, बस स्टेण्ड मार्ग, टैक्सी रिक्शा स्टेण्ड, अम्बेडकर सर्कल, राजमाता धर्मशाला होते हुए रामझरोखा पहुंचेगी जहां से पुनः शोभायात्रा राजमाता धर्मशाला रोड सरजावाव दरवाजा, सदर बाजार, नीलवणी चौक, पैलेस रोड होते हुए पौने 12 बजे महामंदिर पहुंचेगी जहां अपरान्ह 12 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र का प्राकट्योत्सव मनाया जायेगा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button