ब्रेकिंग न्यूज़

परिंडे लगाकर जीवदया की मुहिम का कीया आगाज , पर्यावरण संरक्षण, जीव दया तथा अहिंसा परमो धर्म का दिया संदेश

पोसालिया/(हरीश दवे) ।

– रिद्धि सिद्धि के दाता गजानंदजी महाराज के सुप्रसिद्ध पावन धाम तले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राडबर में परिंदे लगाकर जीव दया की मुहिम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के आयोजक पर्यावरण एवं पक्षी प्रेमी महेंद्र सिंह चंपावत वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक ने बताया कि पांच परिंदे मेरी तरफ से कार्यक्रम का आगाज भगवान गणेश जी की नगरी राडबर से किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपाल सिंह ,अध्यक्ष चूली सरपंच चम्पालाल रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राव ने जीवदया , अहिंसा को महान सेवा धर्म बताते हुए वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक महेंद्र सिंह चंपावत के इस परम पुनीत कार्य के लिये मुक्त कंठ से प्रशंसा की । कलिकाल में अधिकांश लोग स्वार्थ के लिए जीवन यापन करते हैं । ऐसे में परोपकार जीवदया परमार्थ की यह मुहिम जीव एवं जगत में कल्याण के लिए मील का पत्थर साबित होगी। राव ने अपने अनुभव एवं जीवन की वास्तविकताओं को साझा करते हुए कई जीवों एवं प्राणियों के ऐतिहासिक उद्भव एवं पराभव के अतुलनीय उदाहरण दिए। पर्यावरण एवं प्रकृति के असंतुलन से उत्पन्न विनाशकारी प्रकल्पों पर गहरी चिंता जताते हुए उनसे निपटने के लिए आगाह किया ।राव ने उद्बोधन में कहा कि परमार्थ के पुनीत कार्यों के लिए हमें छोटे से छोटे स्तर के प्रयासों की शुरुआत करने और दृढ़ संकल्पित होकर उसे गति देने की आवश्यकता है। राव ने 101 परिंदे चैत्र नवरात्र में लगाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक महेंद्र सिंह चंपावत ने मुख्य अतिथि गोपाल सिंह राव का स्वदेशी मृदा निर्मित जल पात्र भेंटकर बहुमान किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष चंपालाल सरपंच चूली ने अपनी तरफ से परिंडे लगाने एवं प्रत्येक ग्रामवासी ,विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर अधिक से अधिक संख्या में परिंडे लगाने और नियमित रूप से उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। समारोह को गणपति युवा मंडल के जितेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए इस मुहिम में अपनी टीम के माध्यम से तन मन धन से सहयोग करने का विश्वास दिलाया। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन राजस्थान के मशहूर ख्यात नाम मंच संचालक एवं शिक्षाविद भरत कुमार रावल छीबागांव व्याख्याता उथमण ने अपनी चिर परिचित ओजस्वी वाक शैली एवं काव्यात्मक अंदाज में करते हुए कार्यक्रम को शानदार जानदार एवं ऐतिहासिक बनाकर आयोजन के उद्देश्य को अर्जित करने में अपने इल्म एवं हुनर का लोहा मनवाया। आयोजन शानदार सफल रहा। कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य घनश्याम कुमार , सुमेर सिंह देवड़ा ,अमृतलाल, पर्यावरण प्रेमी लालाराम जाखड़ मांगीलाल ,भरत कुमार मोबारसा, भरत कुमार मीणा, छात्राध्यापक विक्रम सिंह , शक्ति सिंह , जितेंद्र सिंह पटवारी बामनेरा कोरटा, महिपाल सिंह देवड़ा ,भूपेंद्र सिंह डाबी, दशरथ सिंह ,धनाराम बड़ी संख्या में गांव के गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे । आयोजक जीवदया प्रेमी महेंद्र सिंह चंपावत वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक ने सभी का आभार जताया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button