ब्रेकिंग न्यूज़

महामन्दिर नवरात्रि महोत्सव, घट स्थापना रविवार प्रातः 9.51 कोराजगुरु महंत सीतारामदास ने नगरवासियो को घट स्थापना व नवरात्रि महोत्सव में सहभागी होनेा किया आह्वान


सिरोही(हरीश दवे)।

विक्रम संवत २०८२ चैत्र नव वर्ष नवरात्रि महोत्सब के शुभारंभ पर महामंदिर पैलेस रोड़ में घट स्थापना लाभ सावित्र मुहूर्त रविवार प्रातः 9.51 बजे ढोल नगाड़ों के साथ विधिवत शास्त्रोक्त पध्दति से होगा। राजगुरु महंत सीताराम दास ने नगर वासियो को इस शुभ अवसर का सहभागी बनने का आव्हान किया।
महामन्दिर राम नवमी महोत्सब आयोजन समिति के संयोजक हरीश दवे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की चैत्र नवरात्रि व राम नवमी महोत्सब को लेकर राजगुरु महंत सीतारामदास के मार्गदर्शन में मन्दिर को पूरी तरह से रंग रोगन कर दिया है व रात्रि में डेकोरेशन की तैयारी चल रही है।
चैत्र नवरात्रि नव वर्ष के दिन प्रातः मंगला आरती के बाद लाभ सावित्र मुहूर्त में नो बजे के इक्यावन (9.51) मिनट पे रविवार को आचार्य पंडित रणजीत दवे के आचार्यत्व में घट स्थापना होगी व 9 दिन तक अखण्ड पाठ व धार्मिक आयोजन होमाष्टमी को रामयज्ञ तथा रामनवमी को विराट शोभायात्रा महामन्दिर से रामझरोखा व महामंदिर पहुचेगी।
महंत गुरु सीताराम दास ने नगर के सभी समाज व स्वयं सेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं व सभी धर्मप्राण जनता को आव्हान किया की रविवार को घट स्थापना व नवरात्रि महोत्सब के साक्षी बने।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button