राजस्थान दिवस व नव वर्ष संवत्सर को उत्साह पूर्वक मनाया,प्रकृति का वातावरण बदल देता है नव वर्ष का आगमन- राव,

सिरोही(हरीश दवे) ।

पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में राजस्थान दिवस व नव वर्ष संवत्सर को शानदार रंगारंग कार्यक्रम सहित उत्साह पूर्वक बनाया। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री एवं उत्सव एवं जयंती प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया विशेष दिन पर दिन भर विशेष आयोजन किए। मुख्य वार्ताकार गोपाल सिंह राव ने अपने उद्बोधन में भारतीय नव वर्ष का प्राकृतिक व सनात संस्कृति सम्मत महत्व समझाया । बसंत ऋतु का आगमन प्रकृति का वातावरण रमणीय बना देता है।फसल पकने के बाद हर घर उल्लास का वातावरण होता है सभी नक्षत्र शुभ तिथि में आ जाते हैं ।इस दिन से शुभ कार्य हेतु श्रेष्ठ समय का शुभारंभ होता है। गुड़ी पड़वा का उत्सव भी इसी दिन मनाया जाता है। शालिवाहन संवत्सर का प्रथम दिन है तथा सामाजिक परंपरा को स्थापित करने का भी दिन होने से विशेष महत्व बन जाता है। विद्यालय में परीक्षार्थियों का कुमकुम अक्षत तिलक लगाकर, मौली बांध कर तथा मुंह मीठा कराया गया।एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई शुभकामनाएं दी गई। ढोल थाली पर बालिकाओं ने शानदार नृत्य किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति ने समा बांधा। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह आढ़ा, अनीता चौहान, वर्षा त्रिवेदी,शर्मिला डाबी,लता किरण बंसल, कुसुम परमार, कल्पना चौहान, चन्द्रकान्ता चौहान, सोनल राठौड़,पुखराज शवंसा सहित विद्यालय स्टाफ व बालक बालिकाएं उपस्थित रहे। समारोह का संचालन गोपाल सिंह राव पोसालिया ने किया।


संपादक भावेश आर्य