ब्रेकिंग न्यूज़

राज्यमंत्री देवासी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश में मांस की दुकान खोलने व बिक्री पर नौ दिन रोक लगाने की मांग की।

सिरोही(हरीश दवे)

राजस्थान में नवरात्रि के दौरान मांस बिक्री पर रोक लगाने की मांग उठने पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की। उन्होंने लिखा कि
30 मार्च से चौत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं, जिसे हिंदू समाज उपासना के साथ-साथ नौ दिन का उपवास रखकर बड़ी श्रद्धा से मनाता है। भारतीय सनातन परंपरा अनुसार उसी दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। ये सनातनियों के सबसे पवित्र दिन होते हैं, आमजन की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए नवरात्रा में मांस की बिक्री पर पूरे राजस्थान में रोक लगाई जाए। उन्होंने ने मांस की दुकान खोलने व बिक्री नहीं करने की अपील आमजन से की है, साथ ही जीवहत्या नहीं करने और पवित्रता बनाए रखने की भी अपील की है।

राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि 6 अप्रैल को संपूर्ण सनातनियों के आराध्य भगवान राम का जन्मोत्सव है, जो चौत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है। ऐसे में नवरात्र में पूरे राजस्थान क्षेत्र की संपूर्ण राजस्थान में मांस की दुकानें न खुलें, जीव हत्या न हो और नवरात्रि के पावन पर्व की धार्मिकता व पवित्रता भी बनी रहे।
राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि हिंदू समाज की धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करते हुए प्रदेश में मांस की दुकान खोलने व बिक्री पर नौ दिवसीय रोक लगाई जाए।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button