विश्व नवकार महामंत्र कलश यात्रा हुआ सिरोही में आयोजन

9 अप्रैल को विश्व भर के लोग जुड़ेंगे इस नवकार मंत्र जाप में
राजनेताओं से लेकर फिल्म जगत के सेलिब्रिटी करेंगे इस नवकार महामंत्र जाप को
सिरोही(हरीश दवे)।

विश्व नवकार महामंत्र कलश यात्रा आज प्रातः 10:00 बजे अर्ध शत्रुंजय देवनगरी सिरोही पहुंची
उसके पश्चात जैन विसी से सकल संघ के साथ 12 नवकार मंत्र के जाप करवाने के पश्चात दो पहिया वाहन पर कलश यात्रा पैलेस रोड के राज महल के पास से होते हुए सदर बाजार एवं सदर बाजार के दरवाजे के बाहर से होते हुए जेल रोड से अरिहंत सर्कल होकर पुनः बग्गी खाना पहुंची
इसी के साथ रमेश सिंगी द्वारा सभी को आने वाली अप्रैल 9 तारीख को ज्यादा से ज्यादा सपरिवार नवकार मंत्र जाप करने के लिए कहा गया एवं कलश यात्रा में पधारने के लिए सभी की अनुमोदना के साथ धन्यवाद दिया गया
कलश यात्रा में ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष जयंती भाई, मोहन जी बोबावत, रजनीकांत सोलंकी, आशुतोष पटनी, योगेश बोबावत, अश्विन शाह, नितेश सिंघवी (लाला) समेत दर्जनों समाज बन्धु उपस्थित थे।
यह जानकारी जय विक्रम हरण ने देते हुए बताया की
कलश यात्रा यहां से पिंडवाड़ा होकर आबू रोड जाएगी



संपादक भावेश आर्य