ब्रेकिंग न्यूज़

शीतला माता का मेला हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न


सिरोही 21 मार्च (हरीश दवे) ।

शीतला माता का मेला जिले के सिरोही, मनोरा, पेशुआ, बरलूट इत्यादि प्रमुख शीतला माता मंदिर में परम्परागत तरीके से धूमधाम के साथ मनाया गया। जिला कलेक्टर ने आज शीतला माता मेले को लेकर स्थानीय अवकाश घोषित किया था लेकिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रो के लिये अवकाश काम नही आया। जिला मुख्यालय पर शीतला माता मंदिर में मेले की धूम रही व पुलिस प्रशासन ने मेले की व्यवस्थाओ को लेकर चाक चौबंद तैयारीया की थी। आज दिन भर श्रद्धालुओ ने माताजी की प्रसादी में बनाये ठंडे भोग के व्यंजनो का बासी भोजन किया।
जिला मुख्यालय के छीपओली स्थित शीतला माता मंदिर में श्रृद्धालुओ व मातृ शक्ति का बासोडा भोग के साथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिये भोर होने के पहले से ही श्रृद्धालु का हुजुम उमड पडा था। शहर के आयुर्वेदिक चौराहे से शीतला माता मंदिर तक दुकाने व बच्चो के खिलोनो की दुकाने सजी हुई थी वही कुल्फी, मलाई गोला, चाट पकोडे की दुकानो पर भी महिलाओ व बच्चो ने जमकर मेले का आनंद उठाया। पुलिस उप अधीक्षक व थानाधिकारी सिटी कोतवाली के निर्देशन में पुलिस प्रशासन व यातायात पुलिस ने सुरक्षा को लेकर जोरदार तैयारीया की थी व कुम्हारवाडा व शहर के अनेक स्थानो पर गेरियो ने भी जमकर शीतला माता के मेले के अवसर पर गैर नृत्य का लुत्फ उठाया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button