आदर्श विद्या मंदिर, माध्यमिक ज्ञान वार्षिकोत्सव 25 मार्च को

सिरोही (हरीश दवे) ।

आदर्श विद्या मन्दिर (मा) का ज्ञान वार्षिकोत्सव 25 मार्च मंगलवार सायं 6 बजे आदर्श विद्या मंदिर पेवेलियन के पीछे आयोज्य है। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद लुम्बाराम चौधरी, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, विशिष्ट आतिथि जिला कलेक्टर श्रीमती अल्पा चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनिवाल के विशिष्ट आतिथ्य व पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी तथा व्यवस्थापक आदर्श शिक्षा समिति शंकरलाल पटेल करेगे।
आदर्श विद्या मंदिर के प्राचार्य राजेश त्रिवेदी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का आगाज होगा तथा कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा निर्मित अटल लैब में विभिन्न विषयों पर प्राजेक्ट प्रजेन्टेशन, प्रतिभा दर्पण 2025 का विमोचन, सामुहिक नृत्य, योग, साहसिक प्रदर्शन, नाटक के विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत होगे व शैक्षिक, सहशैक्षिक गतिविधियों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले भईया बहिनो तथा प्राचार्यो को पुरुस्कृत किया जाएगा।


संपादक भावेश आर्य