ब्रेकिंग न्यूज़

महामंदिर व रामझरोखा मंदिर के नाम कोई चंदा उगाही न करे – राजगुरु महंत सीतारामदास


राम जन्मोत्सव रामनवमी पर्व पर शोभायात्रा में इतिहास रचेगी मातृशक्ति

सिरोही(हरीश दवे) ।

स्थानीय महामंदिर पैलेस रोड में रामनवमी महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से चल रही है व राजगुरु महंत सीतारामदास ने आयोजन की भव्य तैयारियों को लेकर महामंदिर रामनवमी महोत्सव आयोजन समिति को दायित्व सौपे व कार्ययोजना सौपी। रामनवमी के पावन अवसर पर महामंदिर से रामझरोखा तक 500 से ज्यादा मातृशक्ति राम जन्मोत्सव की शोभायात्रा में कलश यात्रा व विभिन्न समाज की मातृशक्ति भारतीय परिधानो में शोभायात्रा में रामधुन का गान करेगी।
महामंदिर रामनवमी महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक हरीश दवे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजगुरु महंत सीतारामदास के मार्गदर्शन में आयोजन समिति के सहसंयोजक रंजीत दवे, व्यवस्थापक दिनेश प्रजापत, प्रकाश प्रजापति, संदीप सिंह, धर्मेश भंडारी, प्रभुसिंह, अनिल खारवाल, दिलीप हिरागर, गोपाल प्रजापत, मुकेश प्रजापत, कल्पेश जैन व सम्पूर्ण तैयारियों की विविध जिम्मेदारीया सौपी।
महंत सीतारामदास ने इस बार रामजन्मोत्सव रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियों में मातृशक्ति को भी अहम जिम्मेदारी देकर सहभागी बनाया है जिसके तहत महामंदिर से रामझरोखा तक 6 अप्रेल रविवार को प्रातः 8.30 बजे से रामजन्मोत्सव शोभायात्रा में बालिकाये कलश यात्रा तथा सैकडो महिलाये आकर्षक रंगबिरंगे व भगवा परिधानो में राजधुन व गगनचुंबी नारो के साथ शोभायात्रा पथ से नाचते गाते बजाते गुजरेगे जहां सडक मार्ग पर शहरवासी पुष्पवर्षा करेगे।
राजगुरु महंत सीतारामदास ने शहर के सभी 36 समाजबंधुओ के प्रतिनिधियो को विभिन्न समाज के लिये आमंत्रण पत्र व पीले चावल देकर रामजन्मोत्सव शोभायात्रा व महामंदिर रामजन्मोत्सव कार्यक्रम व महाआरती में सहभागी बनने का आह्वान किया है, तथा 12 बजे रामनवमी के दिन महाआरती होगी तथा रात्रि में स्थानीय भक्तो द्वारा भक्ति संगीत की जोरदार भजन संध्या होगी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button