पर्चे वितरण कर बताए आमजन को सीवरेज के फायदे

सिरोही(हरीश दवे) ।

राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा व अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार सोलंकी के निर्देशन में एवं सहायक अभियंता अशोक कुमार कड़वासरा के मार्गदर्शन में सुभाष नगर और भाट बस्ती में आरयूआईडीपी परियोजना के तहत कराये जा रहे सीवरेज एवं जल प्रदाय कार्य से होने वाले लाभों के बारे में पम्पलेट्स वितरण के साथ परियोजना से होने वाले लाभों की जानकारी दी। साथ ही परियोजना से संबधित सुझाव एवं शिकायत के लिए टोल फ्री नंम्बर 1800- 1800- 116 एवं 7340123789 के बारे में जागरूक किया। सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के सामाजिक सहायक विकासकर्ता विजया भारती सोनी ने बताया कि सिरोही में सीवरेज लाईन डालने का कार्य प्रगति पर है जिसमें आमजन को सीवर कार्य के दौरान कुछ समय के लिए असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन आगामी सीवर प्रणाली से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया कि सीवर प्रणाली के अन्दर शौचालय, स्नानघर एवं रसोई को जोड़ा जायेगा। और कहा कि बरसात का पानी सीवर के अन्दर नहीं जायेगा जिससे नालियों में बहने वाली गन्दगी, बदबू, सड़न से निजात मिलेगी शहर साफ सुधरा सुन्दर स्वच्छ बनेगा। विजया सोनी ने शहर में नई जलप्रदाय योजना से होने वाले लाभों के बारे मे जानकारी दी। साथ ही स्थानीय आमजन को बताया कि नई जल प्रदाय योजना के अन्तर्गत पानी पर्याप्त एवं पूर्ण प्रेशर के साथ व मीटरयुक्त मिलेगा। साथ ही परियोजना कार्यों में अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करें और आमजन से अपील की कि पानी को किसी भी तरह बर्बाद नहीं करें आवश्यकतानुसार ही जल का उपयोग करें। स्थानीय संवेदक एल एण्ड टी के नीरज गेहलोत व दानिश खान ने आमजन से परियोजना कार्यों में सहयोग की अपील की।


संपादक भावेश आर्य