ब्रेकिंग न्यूज़

रामनवमी के दिन होगे महामंदिर में भव्य आयोजन व विशाल शोभायात्रा


सिरोही 15 मार्च (हरीश दवे) ।

स्थानीय राम लक्ष्मण महामंदिर पैलेस रोड में नव हिन्दू वर्ष चैत्र प्रतिपदा 30 मार्च को घट स्थापना के बाद रामनवमी महोत्सव की तैयारियों में राजगुरु स्थान महंत सीतारामदास उर्फ श्यामपुरी बाबा ने आज राजगुरु स्थान में महामंदिर में आयोजन की तैयारियों को लेकर रामलक्ष्मण महामंदिर रामनवमी आयोजन समिति का गठन किया व आयोजन मंडल के सदस्यों को दायित्व सौपे।
महंत सीतारामदास ने मंदिर की पूर्ण सफाई, पुताई व रंगबिरंगी रोशनीयों के साथ जगमगाने को लेकर तथा शोभायात्रा में हाथी, घोडे व ऊंट पालकी की सवारी तथा 101 कन्याओ के साथ कलश यात्रा व शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर हरीश दवे, रंजीत दवे, कल्पेश जैन, दिनेश प्रजापत, विकास रावल, दिलीप हिरागर, कांतिलाल घांची, भानु दवे इत्यादि को व्यवस्थाओं के दायित्व सौपे।
महंत सीतारामदास ने बताया कि महामंदिर में रामनवमी महोत्सव 6 अप्रेल प्रातः 9 बजे से विशाल शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए रामझरोखा मंदिर पहुंचेगी और वहां से हाथी घोडे बैण्ड बाजो व भगवान श्रीराम के जयकारो के साथ महामंदिर में 12 बजे पहुंचेगी जहां राम जन्म होने पर विशाल पुजा अर्चना व महाआरती होगी। इससे पूर्व महायज्ञ का भी आयोजन महामंदिर में होगा।
महंत सीतारामदास ने शहर के सभी 36 कौम के समाजबंधुओ को आमंत्रण पत्र जारी कर महामंदिर के रामनवमी महोत्सव में सहभागिता का न्यौता देकर राम जन्म महोत्सव की शोभायात्रा में शामिल होकर रामनवमी महोत्सव को दिव्य और भव्य बनाने का आह्वान किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button