गोयली सर्किल पर आये दिन हादसे,अवैध पार्किंग, सड़क किनारे पनपा बेरोकटोक अतिक्रमण हादसे को देता न्योता

सिरोही (हरीश दवे) ।

जिला मुख्यालय सिरोही की असुरक्षित सडके व चौराहो के साथ गली मौहल्लो में अवैध पार्किग व सडक नियमो की अवहेलना ने सिरोही नगर को दुर्घटना हब बना दिया है।
जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर,जिला पुलिस अधीक्षक,डीटीओ कार्यालय व आवास होने नगर परिषद मुख्यालय व भाजपा कोंग्रेस के निर्वाचित बोर्डो के प्रस्ताव व विजिलेंस की व यातायात सलाहकार समिति की बैठकों के आदेश जिला मुख्यालय पर अमल में नही आये।जिसकी वजह राजनीतिज्ञ,जनप्रतिनिधियो व नगर परिषद व यातायात पुलिस की सड़क नियम कानून की धज्जियां उड़ाना है।
ओर लाखो रुपये के मासिक शिस्टाचार में अस्थाई पार्किंग व अवैध अतिक्रमणों में आज जन का सड़क चौराहो पे निकलना दूभर हो गया है व सड़क दुर्घटनाओं में कभी भी अनहोनी भयानक हादसे की स्थली नगर परिषद क्षेत्र की सड़कें बन रही है।गत दिनों
गोयली चौराहे पर रात्रि में हुए टैंकर व ट्रक की जबरदस्त भिडंत से जानमाल की हानि तो नही हुई लेकिन अगर हादसे में दुर्घटना घटती तो गोयली चौराहे का भूगोल बिगड जाता, परन्तु देवकृपा से भीषण हादसे के प्रत्यक्षदर्शी इस दुर्घटना को देख सहम गये थे।
अब अगर राज्य मंत्री ओटाराम देवासी थोड़ी सख्ती बरते।प्रशाशक व आयुक्त यातायात पुलिस के साथ सुचारू व्यवस्था बनावे तो स्तिथि में सुधार हो अन्यथा नगर की जनता के लिए सड़के असुरक्षित है।
जिला प्रशासन पीडब्ल्यूडी विभाग नगर परिषद को समझना चाहिए की गत दिनों गोयली सर्किल पर हादसे होने की सबसे बड़ी मुख्य वजह है सर्किल के चारों और सड़क किनारे नगर परिषद व व्यवसायियो के अवैध निर्माण व अतिक्रमण व यात्री वाहनो के अस्थायी वाहन स्टेण्ड
गोयली सर्किल पर दुकानों कियोस्क के आगे सड़क किनारे दस पन्द्रह फिट का अतिक्रमण एवं इन अतिक्रमणों के आगे टूव्हीलर से लेकर ओटो फोरव्हीलर से सिरोही से जावाल शिवगंज रेवदर शहर से होकर गुजरने वाली बसों टेक्सीयो के सड़क पर जमावड़ा होने से विपरित दिशा से आने वाले वाहन चालक को नज़र नहीं आ पाते और जैसे सर्किल पर चार दिशाओं से टूव्हीलर ओटो फोरव्हीलर से लेकर भारी वाहनों के बीच अचानक आमना सामना होने से हादसे अक्सर देखने को मिलते है।
जिला प्रशासन नगर परिषद एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग सिरोही सड़क के मध्य से 80 फिट के अन्दर सड़क किनारे पनपा अतिक्रमण एवं सर्किल पर वाहनों व अन्य अतिक्रमण मुक्त सड़क करने से 90 फिसदी हादसों पर लगाम लग सकती है।
पूर्व पार्षद जगदीश सेन ने हादसो की प्रमुख वजह नगर परिषद सिरोही के कुछ कार्मिकों की मिलीभगत बताया जो गोयली चौराहे पर दिनो दिन कैबिन के नाम अतिक्रमण फर्जीवाड़े में संरक्षण दे रहे है तथा सूत्रों अनुसार इन अवैध दुकानों से मंथली वसुली होना बताया जा रहा है। जबकि कियोस्क किसी ओर नाम से आवंटन है और काबिज होकर अतिक्रमण अन्यजन कर रहे है।
नगर परिषद द्वारा जिन बेरोजगारो के नाम 4×6 के क्योस्क आवंटन किए थे उनमें से अधिकांश ने बेच दिये कुछ ने किराये पर ले लिए तो कुछ ने एक कियोस्क के पास एक दो अतिरिक्त कब्जा कर लिया। कियोस्क ऐसे लोगों के पास भी है जिनकी झोरा कोम्प्लेक्स में बेशकीमती दुकानों के मालिक भी है।
राज्य सरकार ने दस वर्षाे तक के लिए कियोस्क आवंटन किए थे लेकिन कुछ लोगों ने ग़लत तरीके से कमाई का जरिया निकालते हुए बेच दिए अथवा किराये पर दे दिए ऐसे कियोस्क नगर परिषद सिरोही अपने कब्जे में ले, जिला प्रशासन नगर परिषद एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग को आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं गोयली सर्किल पर हादसों पर ब्रेक लगाने के लिए अतिक्रमण हटाकर मार्ग सुगम आवागमन करवाने की और ध्यान देना चाहिए।
मुख्यालय के गौरव पथ,बस स्टैंड मार्ग राजमाता धर्म शाला मार्ग, सरजावाव दरवाजा,झालरा मस्जिद,छोटी मस्जिद मार्ग पर सुबह शाम ट्रैफिक जाम होता है।जनता परेशान पर जिला प्रशशन व जन प्रतिनिधि किसी हादसे का इंतजार कर रहे है।
पर जिला मुख्यालय की यातायात व्यवस्था नही सुधर रही।


संपादक भावेश आर्य