ब्रेकिंग न्यूज़

मेडिकल कॉलेज सिरोही में 162 शैक्षणिक पदों में से 149 पद खाली पड़े हैं – संयम लोढ़ा


दूध पीने वाला बच्चा बन गया है सांड,
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर किया लोढा ने पलटवार


सिरोही(हरीश दवे) ।

पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने पनिहारी गार्डन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं संगठन पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस भाजपा के राज में इस सवा साल में जो सिरोही जिले की दुर्गति हुई हैं उसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। सिरोही जिले के लोगों का सपना था कि सिरोही जिले में मेडिकल कॉलेज बने, अशोक गहलोत की सरकार में प्रयास कर सिरोही में मेडिकल कॉलेज बनाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की भजन मंडली सरकार मेडिकल कॉलेज को बर्बाद कर रही हैं। मेडिकल कॉलेज में सभी पद रिक्त पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में 17 प्रोफेसर के पद थे उसमें से 16 पद खाली पड़े हैं, एसोसिएट प्रोफेसर के 29 में से 27 पद रिक्त, असिस्टेंट प्रोफेसर के 44 में से 37 पद रिक्त पद पड़े हुए हैं। सीनियर रेजिडेंट के 71 में से 69 पद खाली पड़े हैं। मेडिकल कॉलेज सिरोही में 162 शैक्षणिक पदों में से 149 पद खाली पड़े हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कैसी पढ़ाई हो रही हैं और कैसा इलाज हो रहा हैं। भाजपा सरकार बच्चों का भविष्य खराब कर रही हैं। राजस्थान की छटा खराब कर रही हैं। लोढ़ा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मन में कमजोरी नहीं लानी है, कार्यकर्ताओं को मजबूत होकर आने वाले समय में लड़ाई को मजबूत करना है।

लोढ़ा ने कहा कि रेवदर विधायक मोती कोली के बारे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा की गई टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा कि यह बछड़ा दूध पीने नहीं गया है, अब यह बछड़ा सांड बन चुका है, अब यह भाजपा का सफाया करके रहेगा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button