श्री शंखेश्वर राज राजेन्द्र धाम वाडेली में छठवी ध्वजा वर्षगांठ मनाई,

सिरोही(हरीश दवे) ।

श्री शंखेश्वर पार्श्व राज राजेंद्र धाम वाडेली नदी के पास मीरपुर में छठवी ध्वजा वर्षगांठ धाम धूम से मनाई गई ।ध्वजा के कायमी लाभार्थियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।उससे पहले 18 अभिषेक के साथ-साथ पूजा पढ़ाई गई एवं इसी के साथ लाभार्थी परिवार द्वारा स्वामी वात्सल्य का आयोजन रखा गया। जिसमें समस्त संघ ने लाभ लिय ध्वजा एवं स्वामी वात्स्य के मुख्य लाभार्थी परिवार प्रहलाद ,जयंतीलाल , महेंद्र कुमार धवल समस्त परिवार ने समस्त पधारे हुए मेहमानों का अभिवादन प्रकट किया ।मूल नायक श्री शंखेश्वर पारसनाथ ध्वजा एवं श्री राजेंद्र सूरी जी की ध्वजा के लाभार्थी प्रहलाद, जयंतीलाल,महेंद्र कुमार एवं धवल नगोत्रा सोलंकी परिवार रहे एवं श्री गौतम स्वामी जी की मुख्य ध्वजा के लाभार्थी गौतम सोलंकी एवं रणधीर सोलंकी परिवार रहे। कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात अध्यक्ष महोदय सत्य विजय हरण ने कार्यक्रम में पधारने के लिए सभी को आभार प्रकट किया ।यह जानकारी जय विक्रम हरण एवं लाला भाई ने दी ।



संपादक भावेश आर्य