ब्रेकिंग न्यूज़

अमृता हाट को सफल बनाने में सहभागिता दर्ज कराने वालो को आभार:-अंकिता राजपुरोहित,


शिवगंज(हरीश दवे)।

महिला उद्यमियों एवं महिला स्वयम सहायता समूहों के हस्तनिर्मित उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए महिला अधिकारिता विभाग सिरोही द्वारा आयोजित अमृता हाट के चौथे दिन भी व्यापारिक नगरी शिवगंज की जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
गौरतलब है की शिवगंज के महाराजा मैदान शिवगंज में पिछले तीन दिन से अमृता हाट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राज्य के लगभग सभी ज़िलों से महिला उद्यमी एवं महिला स्वयं सहायता समूह भाग ले रहे हैं।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता श्रीमती अंकिता राजपुरोहित ने बताया कि अमृता हाट के तीसरे दिन 98860 रुपये की बिक्री हुई ।
अमृता हाट में रविवार एवं सोमवार के लिए खरीदारों द्वारा 1100 रुपया की ख़रीदारी पर विभाग द्वारा निश्चित उपहार एवं कूपन जीतने पर पाँच सौ रुपये की निःशुल्क ख़रीदारी करवाई जा रही है।
शनिवार को शिवगंज निवासी श्रीमति लता देवी कूपन विजेता रही है जिन्हें विभाग की ओर से निः शुल्क 500रुपया की ख़रीदारी करवाई गई।
अमृता हाट के चौथे दिन आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में नीतु कुंवर प्रथम रही अंबा देवी द्वितीय एवंनिर्मला देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जिन्हें विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया ।
सहायक निदेशक ने जिले के निवासियों से अमृता हाट को सफल बनाने हेतु अधिकाधिक भागीदारी के लिए आग्रह किया ।
अमृता हाट में विभाग से संरक्षण अधिकारी योगेन्द्र देथा , पन्नाधाय सुरक्षा केन्द्र के कार्मिक कुलसुम बानो , अंशु राठौड़,हेमलता भाटी,रुचिका रावल, कल्पेश खण्डेलवाल, विक्रम मीना, योगेश , रवींद्र,सहयोग कर रहे हैं

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button