नर्मदा नहर उप समिती की बैठक होगी आबू में,

सिरोही(हरीश दवे)।

जल संसाधन संभाग जोधपुर एवं नर्मदा नहर वृत्त सांचोंर अन्तर्गत नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण भारत सरकार नर्मदा मुख्य नहर की उप समिति की 39 वीं बैठक माउंट आबू में 3 मार्च 2025 को होटल हिल्टन के मीटिंग हॉल में आयोजित होगी। नर्मदा नहर परियोजना के अन्तर्गत राजस्थान राज्य के जालौर एवं बाडमेर जिले की 2.46 लाख हेक्टर भूमि सिंचित होती है।साथ ही सम्पूर्ण जालौर एवं बाडमेर जिले के लिए पेयजल हेतू पानी उपलब्ध करवाया जाता है। इस बैठक में गुजरात राज्य में निर्मित 457 किमी. लम्बी मुख्य नहर के संचालन, रखरखाव एवं निर्माण कार्यों संबंधित बिंदुओं पर नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण अधिकारियों की मौजूदगी में गुजरात एवं राजस्थान राज्य के अधिकारियों के बीच विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।यह जानकारी वाटर रिसोर्स विभाग के एक्सईएन मनीष कुमार ने दी।

संपादक भावेश आर्य